मनोज शुक्ला रायपुर,किशोर न्याय ( बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2021 एवं नियम 2022 के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग के अधीनस्थ मिशन वात्सल्य के अंतर्गत संचालित बाल देखरेख संस्था में निवासरत देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता की श्रेणी में आने वाले बालकों को कलेक्टर के निर्देशन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महोदया के मार्गदर्शन में अधिनियम 2021 एवं नियम 2022 में निहित प्रावधान के अनुसार स्कूल में अध्ययन कर रहे बालकों में से 14 बालकों ने कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया बालकों को कलेक्टर द्वारा सम्मानित करते हुए मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद दिया गया l इस दौरान कलेक्टर ने बालकों को बधाई देते हुए कहा कि विपरीत परिस्थिति में आकर आप सभी ने बहुत अच्छा से पढ़ाई किया है आप सभी को इसी तरह से निरंतर पढ़ाई करते हुए आगे बढ़ना हैं और स्नातक तक की पढ़ाई जरूर करें l आप सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते करते हुए आगे की पढ़ाई करें जिससे कि अपने पैरों में खड़ा हो सके l कक्षा 12वीं की परीक्षा 4 बालिकाएं एवं एक बालक ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया तथा कक्षा दसवीं में 7 बालिकाओं तथा दो बालक प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया l इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला बाल संरक्षण अधिकारी मिशन वात्सल्य तथा संबंधित संस्थाओं के अधीक्षक उपस्थित रहे l