थाना संजीवनी नगर में दिनांक 1-12-24 को प्रातः चंदन कलोनी तिराहे के पास एक व्यक्ति के मृत पडे *होने की सूचना पर पहुंची पुलिस को संतोष सेन उम्र 28 वर्ष निवासी चंदन कालोनी गंगानगर ने बताया कि उसके साथ उसके माता पिता भी किराये के मकान में रहते हैं वह तथा उसके पिताजी केशरी सेन मजदूरी करते हैं । दिनंाक 30-11-24 केा पिता केशरी सेन मजदूरी करने गये थे जो देर रात तक घर वापस नहीं आये थे। 1-12-24 को सुवह लगभग 5-30 से 6 बजे के बीच मोहल्ले के लोगों ने बताया कि तुम्हारे पिताजी केशरी सेन, चंदन कालोनी तिराहे में पड़े हैं उसने जाकर देखा पिताजी बीच रास्ते में पड़े थे जिनके चेहरे एवं हाथ की दूसरी एवं तीसरी उंगुली केा सुअरों ने पूरी तरह क्षत-विक्षत कर दिया था, पिता के शव के पास कंक्रीट के दो टुकड़े पड़े हुए हैं। उसके पिता केसरी सेन उम्र 55 वर्ष की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर में पत्थर से चोट पहुॅचा कर हत्या कर दी गई है।
मिले सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपी रवि सेन एवं श्रीमति गायत्री सेन को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि केसरी सेन पिछले 10-12 साल से शराब पीकर घर आता था एवं गालीगलौज कर प्रताडित करता था। घटना दिनॉक को भी शराब पीेकर घर आकर गालीगलौज कर रहा था, घर जाने को कहने पर जा नहीं रहा था। आये दिन की गालीगलौज एवं प्रताड़ना से तंग आ चुके थे। जबलपुर से जिला व्योरो पंकज जैन की रिपोर्ट