*खून की कमी को केवल ब्लड डोनेशन के द्वारा ही किया जा सकता है पूरा :- कोमल देवांगन*
*रक्तदान करने पर प्रशस्ति पत्र, हेलमेट, ईयरफोन देकर कोमल को किया सम्मानित*
तिजराम साहू ब्युरो मुंगेली // सेवा भारती मुंगेली, भारत माता सेवा समिति की ओर से संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास के प्रकाश पर्व पर 15 दिसम्बर रविवार को नगर पालिका स्कूल प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इस दौरान देवांगन समाज के युवा अध्यक्ष दुर्गेश देवांगन शिक्षक के साथ सोशल मीडिया प्रचारक एवं समाज सेवी कोमल देवांगन यूट्यूबर रक्त दान किया । इस दौरान कोमल देवांगन ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है इसलिए रक्तदान को महादान कहते हैं, क्योंकि यह दान दूसरों की जिंदगी बचाने के साथ खुद की सेहत दुरुस्त करता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर सामाजिक कर्तव्य निभाते आ रहे हैं। उन्होंने कहा हर समस्या का कुछ न कुछ विकल्प ढूंढ निकाला गया है। लेकिन ब्लड का कोई विकल्प नहीं है। खून की कमी को केवल ब्लड डोनेशन के द्वारा ही पूरा किया जा सकता है। इसलिए हर सक्षम व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। जब ब्लड बैंक में रक्त होगा, तभी लोगों की जिंदगी भी बचाई जा सकती है। रक्तदान करने से शरीर में उर्जा आती है, नए रक्तकोष बनते हैं, जिससे शरीर में तंदरूस्ती आती है। रक्तदान के पश्चात प्रशस्ति पत्र, एक सेट हेलमेट, ईयर फोन सहित अन्य साम्रगी भेंट कर देवांगन को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर सभी रक्तदाताओं को स्व भरत लाल सोनी की स्मृति में निशुल्क हेलमेट वितरित किया जाएगा अथवा नैकबैंड उपहार स्वरुप प्रदान किया गया। रक्तदान के दौरान आकाश सोनी, आशीष तिवारी, राहुल पाठक, राजा तंबोली, रामकुमार साहू एवं गजेन्द्र साहू, ताकेश्वर साहू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।