*जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की अठारहवीं और वित्तीय वर्ष 2023-24 की प्रथम बैठक आयोजित*
मनोज साहू ब्यूरो जांजगीर-चांपा / कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में आज जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की अठारहवीं एवं वित्तीय वर्ष 2023-24 की प्रथम बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। कलेक्टर ने जिला जल एवं स्वच्छता मिशन अंतर्गत सदस्यों की बैठक लेकर जिले में मिशन अंतर्गत निर्धारित कार्याें को पूरी गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को बोरवेल खनन के पूर्व उचित स्थल का चिन्हांकन करने के बाद ही बोरवेल किये जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने हितग्राहियों के घर के अंदर तक उचित जगह पर नल जल कनेक्शन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में मिशन के समस्त सदस्यों के समक्ष सदस्य सचिव जिला जल एवं स्वच्छता मिशन सुनील कुमार शुक्ला द्वारा एजेण्डा प्रस्तुत किया गया। प्रस्तुत एजेण्डा में मुख्य रूप से जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व स्वीकृत योजनाओं का पुनरीक्षण कर पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति, आमंत्रित निविदाओं में प्राप्त न्यूनतम दरों का कार्याेत्तर अनुमोदन, जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्त्रोत निर्माण हेतु नलकूप खनन कार्य हेतु आमंत्रित निविदा का कार्याेत्तर अनुमोदन, यू.पीव्ही.सी. पाईपों के एस कनटेन्ट जांच हेतु मफल फर्नेश का क्रय हेतु आमंत्रित निविदा का कार्याेत्तर अनुमोदन, वित्तीय वर्ष 2022-23 में 16 फरवरी 2023 से 31 मार्च 2023 तथा वित्तीय वर्ष 2023-24 में 01 अप्रैल 2023 से 16 मई 2023 तक आबंटन एवं व्यय कार्यों का अनुमोदन, जन जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार हेतु संकुल स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम, सूचना पटल स्थापित करना, पूर्व में प्राप्त प्रशासकीय स्वीकृति में वास्तविक ग्राम बसाहट के अनुसार संशोधन इत्यादि कार्याे का अनुमोदन किया गया। बैठक में समिति के सदस्य एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता, उप अभियंता, विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।