0.अमलीमलगी की महिलाओं ने कहा पहली बार देख रहे हैं अपने गांव में इतना विकास।
0.क्षेत्र के लिये एक उम्मीद बनकर उभर रही हैं पंडरिया विधायक।
हिमांशु सिंह ठाकुर:- ब्यूरो रिपोर्ट छत्तीसगढ़।
ब्यूरो रायपुर/कवर्धा:- पंडरिया विधानसभा अंतर्गत आज अमलीमालगी गांव में अनेकों निर्माण कार्य का भूमिपूजन पंडरिया विधायक भावना बोहरा के हाथों सम्पन्न हुआ अमलीमालगी में आज पंडरिया विधायक जी अपने तय समय के अनुसार कार्यक्रम में पहुंची कल दिनांक से विधानसभा का मानसून सत्र चालू हो रहा है जिसके मद्देनजर आस-पास ग्राम पंचायत के सरपंचों द्वारा भी अपने ग्राम के निर्माण कार्य का भी भूमि पूजन करने विधायक जी से आग्रह किया गया जिसे सहजता से स्वीकार करते हुवे सभी ग्राम पंचायत का भूमिपूजन एक ही स्थान में किया गया मुख्य रूप से मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना अंतर्गत निर्माण कार्य कोयलारी कला सी.सी.रोड निर्माण स्वीकृति राशि – 5.20 लाख प्रतापपुर नाली निर्माण स्वीकृति राशि – 5.91 लाख अमलीमालगी सी.सी.रोड निर्माण स्वीकृति राशि – 5.20 लाख कुआंमालगी सी.सी.रोड निर्माण स्वीकृति राशि – 2.60 लाख मोहतरा कला रंगमंच निर्माण स्वीकृति राशि – 2.00 लाख प्राणखैरा सी.सी. रोड निर्माण स्वीकृति राशि – 5.20 लाख शा. पू. मा. शाला भवन निर्माण स्वीकृति राशि – 22.00 लाख की राशि का विधायक के हाथों भूमि पूजन सम्पन्न हुवा अपने उद्बोधन में पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कहा की जो काम पिछली सरकार ने पांच साल में नहीं किया हमने एक वर्ष में करके दिखाया है भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपने वादों के मुताबिक हर कार्य को गारंटी के साथ पूरी कर रही है कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान गरीब किसान मजदूर को आवासहीन कर दिया गया था लोग इस उम्मीद में की आवास का पैसा आने वाला है अपना घर तोड़कर इंतजार करते रहे मगर गरीबों को उनका छत नसीब नहीं हुवा छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय जी की अगुवाई में बीजेपी की सरकार बनी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी ने तत्काल 18 लाख लोगों को उनका पक्का मकान दिया आज छत्तीसगढ़ की महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत उनका अधिकार मिल रहा है महिलाएं आज पूरी ताकत से आगे बढ़ रही हैं मूलभूत आवश्यकताओं के लिए आज किसी के आगे हाथ फैलाने की आवश्यकता नहीं है आगे अपने उद्बोधन में भावना बोहरा जी ने कहा की हमारी गारंटी की भी गारंटी है हम पूरी संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं विकास कार्यों को और तेजी मिलेगी आने वाले वक्त में सभी मूलभूत आवश्यकताओं सहित स्वास्थ्य और शिक्षा पर भी निर्णायक कार्य होंगे आज के कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सभी कार्यकर्ता एवं आस पास के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
—————————————-