More

    *विधायक भावना बोहरा ने विधानसभा में पंडरिया के कुई में औद्योगिक क्षेत्र एवं फ़ूड पार्क स्थापना जल्द करने सदन में उठाया मुद्दा*

    विधायक भावना बोहरा ने विधानसभा में पंडरिया के कुई में औद्योगिक क्षेत्र एवं फ़ूड पार्क स्थापना जल्द करने सदन में उठाया मुद्दा

    0.राशन कार्ड नवीनीकरण, नगरीय निकाय क्षेत्रों में रिक्त पदों पर भर्ती एवं उचित मूल्य दुकानों के संचालन के संबंध में भी पूछा प्रश्न।

    हिमांशु सिंह ठाकुर:- ब्यूरो रिपोर्ट छत्तीसगढ़।

    ब्यूरो रायपुर/कवर्धा:- पंडरिया विधानसभा विधायक भावना बोहरा द्वारा लगातार जनता की सुविधा एवं क्षेत्र के विकास से जुड़े विषयों को विधानसभा में प्रमुखता से उठाया जा रहा है विधानसभा सत्र के दूसरे दिन भी भावना बोहरा ने पंडरिया विधानसभा में औद्योगिक क्षेत्र एवं फ़ूड पार्क की स्थापना को लेकर प्रश्न उठाया इसके साथ ही नगरीय निकायों में रिक्त पदों पर अस्थाई व्यवस्था, राशन कार्ड के नवीनीकरण एवं संलग्नीकरण किये गए एवं नवीन उचित मूल्य की दुकानों के संबंध में भी प्रश्न किया भावना बोहरा ने पूछा की पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र एवं फूड पार्क की स्थापना हेतु ग्राम कुई, विकासखंड पंडरिया में कुल रकबा 11498 हेक्टेयर शासकीय भूमि का चयन किया गया था एवं भूमि हस्तांतरण की कार्यवाही न्यायालय नायब तहसीलदार, कबीरधाम के समक्ष प्रक्रियाधीन थी क्या इसका निवारण किया जा चुका है यदि नहीं तो कब तक किया जावेगा तथा भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात अमूमन कितने समय में औद्योगिक एवं फूड पार्क की स्थापना की जावेगी जिसके प्रतिउत्तर में विभागीय मंत्री लखनलाल देवांगन ने बताया कि पंडरिया विधानसभा में औद्योगिक क्षेत्र एवं फ़ूड पार्क की स्थापना हेतु ग्राम कुई तहसील पंडरिया में कुल रकबा 11.498 हेक्टेयर शासकीय भूमि के हस्तांतरण की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है जिसे कलेक्टर जिला-कबीरधाम द्वारा भूमि वाणिज्य एवं उद्योग विभाग को हस्तांतरित की गई है भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात् प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के उपरांत जल्द ही फूडपार्क की स्थापना की जा सकेगी पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने पंडरिया विधानसभा के नगर पालिका परिषद् पंडरिया, नगर पंचायत पांडातराई एवं नगर पंचायत इंदौरी में कौन-कौन से पद रिक्त हैं उनमे भर्ती कब तक की जाएगी एवं रिक्त पदों पर अस्थाई की गई है तो उसके संबंध में जानकारी के संबंध में प्रश्न पूछा! जिसके उत्तर में उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि नगर पालिका परिषद् पंडरिया में उप अभियंता, लेखापाल, सहायक वर्ग 02, राजस्व उप निरीक्षक के 1-1 पद एवं सहायक वर्ग-03 के 2 पद रिक्त हैं नगर पंचायत पांडातराई में उप अभियंता एवं लेखापाल के 1-1 पद तथा नगर पंचायत इंदौरी में उपअभियंता, लेखापाल, राजस्व उप निरीक्षक एवं सफाई दरोगा के 1-1 पद एवं सहायक वर्ग-03, सहायक राजस्व निरीक्षक एवं भृत्य के 2-2 पद रिक्त हैं जिसमें भर्ती की कार्यवाही प्रक्रियाधीन हैं नगर पालिका परिषद् पंडरिया में उप अभियंता के अस्थाई व्यवस्था हेतु डी. आर. साहू उप अभियंता, नगर पंचायत बोड़ला को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने जानकारी दी की नगर पालिका पंडरिया में लेखापाल के अस्थाई व्यवस्था हेतु अजय पटेल, सहायक राजस्व निरीक्षक, नगर पंचायत पांडातराई को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है नगर पालिका परिषद् पंडरिया में सहायक ग्रेड़-03 के अस्थाई व्यवस्था हेतु भूपेन्द्र मानिकपुरी, सहायक ग्रेड़-03, नगर पंचायत पांडातराई को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है नगर पंचायत पांडातराई में उप अभियंता के अस्थायी व्यवस्था हेतु पी.एल. इन्दौरिया, उप अभियंता, नगर पंचायत पिपरिया को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है नगर पंचायत इंदौरी में उप अभियंता का पद रिक्त है अस्थाई व्यवस्था हेतु संजय मोटवानी उपअभियंता, नगर पंचायत देवकर को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है इसी प्रकार नगर पंचायत इंदौरी में लेखापाल का पद रिक्त है अस्थाई व्यवस्था हेतु राजेश चन्द्रवंशी लेखापाल नगर पंचायत पिपरिया को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है भावना बोहरा ने शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के संबंध में प्रश्न भी उठाया कि वर्ष 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 के मध्य संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में से किन-किन दुकानों का संलग्नीकरण कर, कब से संचालित किया जा रहा है? क्या उक्त संलग्नीकरण किए गए दुकानों के पुनः आबंटन के संबंध में निविदा की प्रक्रिया अपनाई गई? यदि हां तो अब तक किन-किन दुकानों के संबंध में निविदा बुलाई गई तथा कितने आवेदन प्राप्त हुए साथ ही संलग्नीकरण किए गए तथा वर्तमान में संचालित हो रहे उचित मूल्य की दुकानों का विवरण भी उन्होंने माँगा! इसके प्रतिउत्तर में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री दयालदास बघेल जी ने जानकारी दी की वर्ष 2022-23 में कुल 6, वर्ष 2023-24 में 5 एवं 2024-25 में कुल 3 उचित मूल्य की दुकानों में संलग्नीकरण किये गए तथा नवीन आबंटित उचित मूल्य की दुकानें संचालित है जिसमें कुछ दुकानों के लिए पुनः नवीन आबंटन हेतु विज्ञापन दिया गया है इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी की वर्तमान में पंडरिया विधानसभा में कुल 246 उचित मूल्य की दुकानें संचालित हैं भावना बोहरा ने राशन कार्ड नवीनीकरण के संबंध में प्रश्न करते हुए पूछा की पंडरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल कितने नवीन राशन कार्ड बनाए गए हैं नवीन राशन कार्ड बनाने हेतु कितने आवेदन वर्तमान स्थिति में लंबित हैं तथा पुराने राशन कार्ड के नवीनीकरण आदेश पश्चात कबीरधाम जिले में कुल कितने पुराने राशन कार्डों का नवीनीकरण किया गया है एवं कितने राशन कार्डों का नवीनीकरण किया जाना शेष है जिसके प्रतिउत्तर में खाद्य मंत्री जी ने बताया कि पंडरिया विधानसभा अंतर्गत 01 जनवरी 2024 से 30 नवंबर 2024 तक कुल 6815 नवीन राशनकार्ड बनाए गए हैं। वर्तमान में नवीन राशनकार्ड बनाए जाने हेतु 408 आवेदन लंबित हैं। कबीरधाम जिले में कुल 266494 राशनकार्डों का नवीनीकरण किया गया है एवं 10257 राशनकार्ड नवीनीकरण हेतु शेष हैं पंडरिया विधायक भावना बोहरा द्वारा लगातार जनता द्वारा प्राप्त समस्याओं के निराकरण हेतु विधानसभा में सक्रियता से जनहित के मुद्दों व क्षेत्र के विकास के संबंध में विषयों को उठाया जा रहा है भावना बोहरा ने कहा कि औद्योगिक एवं फ़ूड पार्क की स्थापना से हमारे पंडरिया विधानसभा में आर्थिक गतिविधयों को बढ़ावा मिलेगा इसके साथ ही कई लोगों को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर भी मिलेंगे हमारा हमेशा यही प्रयास रहा है की हम जनता की आकाँक्षाओं को पूरा करें और क्षेत्र में विकास व व्यासायिक गतिविधयों को बढ़ावा दें ताकि जनता को इसका लाभ मिल सके और हमारा क्षेत्र आर्थिक रूप से सशक्त हो सके।

    —————————————-

    Trending News

    Technology

    विधायक भावना बोहरा ने विधानसभा में पंडरिया के कुई में औद्योगिक क्षेत्र एवं फ़ूड पार्क स्थापना जल्द करने सदन में उठाया मुद्दा 0.राशन कार्ड नवीनीकरण, नगरीय निकाय क्षेत्रों में रिक्त पदों पर भर्ती एवं उचित मूल्य दुकानों के संचालन के संबंध में भी पूछा प्रश्न। हिमांशु सिंह ठाकुर:- ब्यूरो रिपोर्ट छत्तीसगढ़। ब्यूरो रायपुर/कवर्धा:- पंडरिया विधानसभा विधायक भावना बोहरा द्वारा लगातार जनता की सुविधा एवं क्षेत्र के विकास से जुड़े विषयों को विधानसभा में प्रमुखता से उठाया जा रहा है विधानसभा सत्र के दूसरे दिन भी भावना बोहरा ने पंडरिया विधानसभा में औद्योगिक क्षेत्र एवं फ़ूड पार्क की स्थापना को लेकर प्रश्न उठाया इसके साथ ही नगरीय निकायों में रिक्त पदों पर अस्थाई व्यवस्था, राशन कार्ड के नवीनीकरण एवं संलग्नीकरण किये गए एवं नवीन उचित मूल्य की दुकानों के संबंध में भी प्रश्न किया भावना बोहरा ने पूछा की पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र एवं फूड पार्क की स्थापना हेतु ग्राम कुई, विकासखंड पंडरिया में कुल रकबा 11498 हेक्टेयर शासकीय भूमि का चयन किया गया था एवं भूमि हस्तांतरण की कार्यवाही न्यायालय नायब तहसीलदार, कबीरधाम के समक्ष प्रक्रियाधीन थी क्या इसका निवारण किया जा चुका है यदि नहीं तो कब तक किया जावेगा तथा भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात अमूमन कितने समय में औद्योगिक एवं फूड पार्क की स्थापना की जावेगी जिसके प्रतिउत्तर में विभागीय मंत्री लखनलाल देवांगन ने बताया कि पंडरिया विधानसभा में औद्योगिक क्षेत्र एवं फ़ूड पार्क की स्थापना हेतु ग्राम कुई तहसील पंडरिया में कुल रकबा 11.498 हेक्टेयर शासकीय भूमि के हस्तांतरण की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है जिसे कलेक्टर जिला-कबीरधाम द्वारा भूमि वाणिज्य एवं उद्योग विभाग को हस्तांतरित की गई है भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात् प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के उपरांत जल्द ही फूडपार्क की स्थापना की जा सकेगी पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने पंडरिया विधानसभा के नगर पालिका परिषद् पंडरिया, नगर पंचायत पांडातराई एवं नगर पंचायत इंदौरी में कौन-कौन से पद रिक्त हैं उनमे भर्ती कब तक की जाएगी एवं रिक्त पदों पर अस्थाई की गई है तो उसके संबंध में जानकारी के संबंध में प्रश्न पूछा! जिसके उत्तर में उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि नगर पालिका परिषद् पंडरिया में उप अभियंता, लेखापाल, सहायक वर्ग 02, राजस्व उप निरीक्षक के 1-1 पद एवं सहायक वर्ग-03 के 2 पद रिक्त हैं नगर पंचायत पांडातराई में उप अभियंता एवं लेखापाल के 1-1 पद तथा नगर पंचायत इंदौरी में उपअभियंता, लेखापाल, राजस्व उप निरीक्षक एवं सफाई दरोगा के 1-1 पद एवं सहायक वर्ग-03, सहायक राजस्व निरीक्षक एवं भृत्य के 2-2 पद रिक्त हैं जिसमें भर्ती की कार्यवाही प्रक्रियाधीन हैं नगर पालिका परिषद् पंडरिया में उप अभियंता के अस्थाई व्यवस्था हेतु डी. आर. साहू उप अभियंता, नगर पंचायत बोड़ला को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने जानकारी दी की नगर पालिका पंडरिया में लेखापाल के अस्थाई व्यवस्था हेतु अजय पटेल, सहायक राजस्व निरीक्षक, नगर पंचायत पांडातराई को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है नगर पालिका परिषद् पंडरिया में सहायक ग्रेड़-03 के अस्थाई व्यवस्था हेतु भूपेन्द्र मानिकपुरी, सहायक ग्रेड़-03, नगर पंचायत पांडातराई को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है नगर पंचायत पांडातराई में उप अभियंता के अस्थायी व्यवस्था हेतु पी.एल. इन्दौरिया, उप अभियंता, नगर पंचायत पिपरिया को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है नगर पंचायत इंदौरी में उप अभियंता का पद रिक्त है अस्थाई व्यवस्था हेतु संजय मोटवानी उपअभियंता, नगर पंचायत देवकर को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है इसी प्रकार नगर पंचायत इंदौरी में लेखापाल का पद रिक्त है अस्थाई व्यवस्था हेतु राजेश चन्द्रवंशी लेखापाल नगर पंचायत पिपरिया को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है भावना बोहरा ने शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के संबंध में प्रश्न भी उठाया कि वर्ष 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 के मध्य संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में से किन-किन दुकानों का संलग्नीकरण कर, कब से संचालित किया जा रहा है? क्या उक्त संलग्नीकरण किए गए दुकानों के पुनः आबंटन के संबंध में निविदा की प्रक्रिया अपनाई गई? यदि हां तो अब तक किन-किन दुकानों के संबंध में निविदा बुलाई गई तथा कितने आवेदन प्राप्त हुए साथ ही संलग्नीकरण किए गए तथा वर्तमान में संचालित हो रहे उचित मूल्य की दुकानों का विवरण भी उन्होंने माँगा! इसके प्रतिउत्तर में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री दयालदास बघेल जी ने जानकारी दी की वर्ष 2022-23 में कुल 6, वर्ष 2023-24 में 5 एवं 2024-25 में कुल 3 उचित मूल्य की दुकानों में संलग्नीकरण किये गए तथा नवीन आबंटित उचित मूल्य की दुकानें संचालित है जिसमें कुछ दुकानों के लिए पुनः नवीन आबंटन हेतु विज्ञापन दिया गया है इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी की वर्तमान में पंडरिया विधानसभा में कुल 246 उचित मूल्य की दुकानें संचालित हैं भावना बोहरा ने राशन कार्ड नवीनीकरण के संबंध में प्रश्न करते हुए पूछा की पंडरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल कितने नवीन राशन कार्ड बनाए गए हैं नवीन राशन कार्ड बनाने हेतु कितने आवेदन वर्तमान स्थिति में लंबित हैं तथा पुराने राशन कार्ड के नवीनीकरण आदेश पश्चात कबीरधाम जिले में कुल कितने पुराने राशन कार्डों का नवीनीकरण किया गया है एवं कितने राशन कार्डों का नवीनीकरण किया जाना शेष है जिसके प्रतिउत्तर में खाद्य मंत्री जी ने बताया कि पंडरिया विधानसभा अंतर्गत 01 जनवरी 2024 से 30 नवंबर 2024 तक कुल 6815 नवीन राशनकार्ड बनाए गए हैं। वर्तमान में नवीन राशनकार्ड बनाए जाने हेतु 408 आवेदन लंबित हैं। कबीरधाम जिले में कुल 266494 राशनकार्डों का नवीनीकरण किया गया है एवं 10257 राशनकार्ड नवीनीकरण हेतु शेष हैं पंडरिया विधायक भावना बोहरा द्वारा लगातार जनता द्वारा प्राप्त समस्याओं के निराकरण हेतु विधानसभा में सक्रियता से जनहित के मुद्दों व क्षेत्र के विकास के संबंध में विषयों को उठाया जा रहा है भावना बोहरा ने कहा कि औद्योगिक एवं फ़ूड पार्क की स्थापना से हमारे पंडरिया विधानसभा में आर्थिक गतिविधयों को बढ़ावा मिलेगा इसके साथ ही कई लोगों को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर भी मिलेंगे हमारा हमेशा यही प्रयास रहा है की हम जनता की आकाँक्षाओं को पूरा करें और क्षेत्र में विकास व व्यासायिक गतिविधयों को बढ़ावा दें ताकि जनता को इसका लाभ मिल सके और हमारा क्षेत्र आर्थिक रूप से सशक्त हो सके। ----------------------------------------