More

    मादा भालू एवं उसके शावक की हृदय विदारक घटना सामने आई

    ह्र्दय विदारक

    योगेश पाठक संवददाता रायपुर// नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी ब्लास्ट से मादा माँ भालू की मौत हो गयी,माँ भालू की मौत के बाद दो नन्हें शावक अपनी माँ से ही चिपके रहे और भूख से बिलखते हुए माँ भालू की पीठ पर ही दोनों ने दम तोड़ दियाये घटना दंतेवाड़ा जिले के बारसूर थाना क्षेत्र अंतर्गत का जंगल में ये हृदय विदारक घटना घटित हुई

     

    Trending News

    Technology

    ह्र्दय विदारक योगेश पाठक संवददाता रायपुर// नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी ब्लास्ट से मादा माँ भालू की मौत हो गयी,माँ भालू की मौत के बाद दो नन्हें शावक अपनी माँ से ही चिपके रहे और भूख से बिलखते हुए माँ भालू की पीठ पर ही दोनों ने दम तोड़ दियाये घटना दंतेवाड़ा जिले के बारसूर थाना क्षेत्र अंतर्गत का जंगल में ये हृदय विदारक घटना घटित हुई