राज्यपाल श्री डेका से वनवासी कल्याण आश्रम के प्रतिनिधियों मंडल ने भेंट की
योगेश पाठक ब्यूरो रायपुर,/राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज यहां राजभवन में वनवासी कल्याण आश्रम रायपुर के प्रतिनिधि मंडल ने भेंट कर जनजातिय विषयों से संबंधित पुस्तकंे भेंट की एवं आश्रम की गतिविधियों से अवगत कराया।इस अवसर पर श्री संतोष, श्री रामनाथ, श्री कृष्ण कुमार वैष्णव, श्री रघुराज सिंह, श्री वेदप्रकाश भगत जी भी उपस्थित थे।