रायपुर// रायपुर जिले के अंतर्गत विकासखण्ड धरसीवा डॉ. राजेंद्र प्रसाद वार्ड क्रमांक 52 से आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रबल दावेदार के रूप में दिनेश देवांगन का नाम सामने आ रहा है। वर्तमान में पूर्व विधायक सत्यनारायण शर्मा के प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत देवांगन ने इस क्षेत्र में कई सामाजिक कार्य किए हैं।
उन्होंने वार्ड के नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर काम किया है, जिनमें रोड, नाली, सड़क, बिजली और पानी जैसी बुनियादी समस्याएं प्रमुख हैं। इसके अलावा, उन्होंने राशन कार्ड, आधार कार्ड, मजदूर कार्ड और मतदाता परिचय पत्र जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बनवाने के लिए हितग्राहियों को जागरूक किया और लाभ पहुंचाया। 15 वर्षों से कांग्रेस पार्टी में अपनी सेवाएं दे रहे दिनेश देवांगन ने समाजिक क्षेत्र में भी कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं। उन्होंने देवांगन समाज में रीति-नीति, समरसता, एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाई। इसके साथ ही, दिसंबर 2022 में एक सड़क दुर्घटना में देवांगन दंपति की मृत्यु हो जाने पर, उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन से पीड़ित परिवार को 15 लाख रुपये का मुआवजा दिलवाने में भी सक्रिय सहयोग किया। दिनेश देवांगन का सामाजिक और राजनीतिक योगदान क्षेत्रवासियों के लिए प्रेरणादायक है और आगामी चुनाव में उनकी उम्मीदवारी को लेकर इलाके में सकारात्मक माहौल बना हुआ है।