छत्तीसगढ़ में पुलिस से जनता का भरोसा उठता जा रहा है. आज राजधानी रायपुर में थाने के बाहर महिला ने 3 माह की मासूम बच्ची के साथ आत्मदाह करने का प्रयास किया. सूत्रों की मानें तो पति से झगड़े को लेकर महिला ने पुलिस से पहले शिकायत की थी. लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने से नाराज महिला ने अपने ऊपर कैरोसिन डालकर आत्मदाह की कोशिश की. थाने के बाहर हुई इस घटना को देख थाने में मौजूद पुलिस जवान भी हतप्रद रह गए. आनन फानन में जवानों ने दौड़ते भागते आग में जलती महिला और बच्ची को बचाने का प्रयास किया. जिसके बाद उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
जानकारी के मुताबिक घटना तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र की है. तिल्दा के देवार पारा निवासी महिला नंदनी सावरा मंगलवार शाम अपनी दो माह की बच्ची के साथ पहुंची थी. यहां उसने पुलिस को अपनी आपबीती बताई. लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने से वह निराश हो गई. बातचीत के बाद वह थाने के बाहर आई और केरोसिन डालकर खुदको आग के हवाले कर दिया. थाने के बाहर आगजनी की जानकारी मिलने के बाद तैनात पुलिस कर्मी भी सन्न रह गए.
पुलिसकर्मी थाने के बाहर आए. महिला एवं उसकी बच्ची पर लगी आग को बुझाने लगे. लेकिन बताया जा रहा है कि घटना में महिला के साथ बच्ची भी बुरी तरह से झुलस गई है. दोनों को गंभीर हालत में पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिल्दा में भर्ती करवाया है. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को रायपुर के लिए रेफर कर दिया गया है. घटना की जानकारी के बाद अस्पताल में थाना प्रभारी और तहसीलदार भी पहुंच गए.