वर्तमान समय में अंग्रेजी भाषा ग्लोबल लैंग्वेज बन चुकी है। इसके महत्व को कोई भी नकार नहीं सकता । प्रशासनिक क्षेत्र हो या रोजगार के अवसर , प्रत्येक क्षेत्र में अंग्रेजी जानने वालों को प्रमुखता दी जाती है।
जांजगीर चांपा उपरोक्त बातों को ध्यान में रखकर अकलतरा नगर में जीत कोचिंग 5 जनवरी से पुन प्रारंभ की जा रही है । इसमें न सिर्फ अकलतरा नगर वरन आसपास के असंख्य विद्यार्थियों को धारा प्रवाह अंग्रेजी बोलने, पढ़ने एवं लिखने का प्रशिक्षण नियमित रूप से दिया जाएगा ।
जीत कोचिंग को स्वर्गीय सत्यजीत राहा सर की पावन स्मृति में नगर वासियों की मांग के अनुरूप पुन प्रारंभ किया जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में 28 वर्षों का दीर्घकालिन अनुभव प्राप्त पंकज भारती के द्वारा विद्यार्थियों को अंग्रेजी भाषा सीखने का सुनहरा अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है । पंकज भारती को डीएवी संस्थान ,जो राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा संस्थान है, में अध्यापन एवं प्राचार्य के रूप में सेवाएं देने का लंबा अनुभव है ,जो कि अंग्रेजी सीखने वाले विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभप्रद होगा ।
अतः अकलतरा एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों के सम्मानित अभिभावक बगड़िया भवन अकलतरा में 5 जनवरी से पुनः प्रारंभ होने जा रहे जीत कोचिंग में अपने पाल्य का नामांकन करवा सकते हैं।