*जबलपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही आरोपियों से15 फायर आर्म्स एवं 19 कारतूस जप्त।।*

पकड़े गये 16 आरोपियों से 15 फायर आर्म्स एवं 19 कारतूस जप्त*

जबलपुर से पंकज जैन की रिपोर्ट:-पुलिस अधीक्षक जबलुपर सम्पत उपाध्याय जी के दिशा-निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ एवं फायर आर्म्स के कारोबार में लिप्त आरोपियों के विरूद्ध लगातार की जा रही कार्यवाही में थाना शहपुरा-* 1 दुर्गेश पटैल निवासी ग्राम घुन्सौर थाना शहपुरा ( 1 देशी कट्टा एवं 1 कारतूस) थाना हनुमाताल-* 1सैफू खान निवासी रजा चौक अधारताल ( 1 पिस्टल एवं 1 कारतूस)
2-चिराग सोनकर निवासी भानतलैया हनुमानताल (1 पिस्टल एवं 1 कारतूस)
3-विशाल सोनकर निवासी खटीक मोहल्ला बेलबाग (1 पिस्टल एवं 1 कारतूस) थाना रांझी -* 1 अनुज ठाकुर निवासी बड़ा पत्थर रांझी ( 1 देशी कट्टा )
2- प्रवीण रजक निवासी शोभापुर (1 पिस्टल एवं 3 कारतूस)
थाना माढ़ोताल-* 1 शोभित सूर्यवंशी उर्फ राजा निवासी ग्राम मनेरी थाना बीजाडांडी (1 पिस्टल एवं 1 कारतूस)
लखन चौधरी निवासी हिनौता थाना पनागर (1 रिवाल्वर एवं 1 कारतूस)
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध फायर आर्म्स एवं मादक पदार्थ के कारोबार में लिप्त आसमाजिक तत्वों की पतासाजी कर सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप कुमार सेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सोनाली दुबे के द्वारा क्राईम ब्रंाच एंव थानों की टीमों को लगाया गया, टीमों के द्वारा पतासाजी करते हुये आरोपियों के कब्जे से 15 फायर आर्म्स देशी पिस्टल एवं रिवाल्वर तथा कट्टा 19 कारतूस सहित जप्त किया गया है। उक्त फायर आर्म्स कहां से और कैसे प्राप्त किये के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

 

Trending News

Technology

पकड़े गये 16 आरोपियों से 15 फायर आर्म्स एवं 19 कारतूस जप्त* जबलपुर से पंकज जैन की रिपोर्ट:-पुलिस अधीक्षक जबलुपर सम्पत उपाध्याय जी के दिशा-निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ एवं फायर आर्म्स के कारोबार में लिप्त आरोपियों के विरूद्ध लगातार की जा रही कार्यवाही में थाना शहपुरा-* 1 दुर्गेश पटैल निवासी ग्राम घुन्सौर थाना शहपुरा ( 1 देशी कट्टा एवं 1 कारतूस) थाना हनुमाताल-* 1सैफू खान निवासी रजा चौक अधारताल ( 1 पिस्टल एवं 1 कारतूस) 2-चिराग सोनकर निवासी भानतलैया हनुमानताल (1 पिस्टल एवं 1 कारतूस) 3-विशाल सोनकर निवासी खटीक मोहल्ला बेलबाग (1 पिस्टल एवं 1 कारतूस) थाना रांझी -* 1 अनुज ठाकुर निवासी बड़ा पत्थर रांझी ( 1 देशी कट्टा ) 2- प्रवीण रजक निवासी शोभापुर (1 पिस्टल एवं 3 कारतूस) थाना माढ़ोताल-* 1 शोभित सूर्यवंशी उर्फ राजा निवासी ग्राम मनेरी थाना बीजाडांडी (1 पिस्टल एवं 1 कारतूस) लखन चौधरी निवासी हिनौता थाना पनागर (1 रिवाल्वर एवं 1 कारतूस) पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध फायर आर्म्स एवं मादक पदार्थ के कारोबार में लिप्त आसमाजिक तत्वों की पतासाजी कर सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप कुमार सेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सोनाली दुबे के द्वारा क्राईम ब्रंाच एंव थानों की टीमों को लगाया गया, टीमों के द्वारा पतासाजी करते हुये आरोपियों के कब्जे से 15 फायर आर्म्स देशी पिस्टल एवं रिवाल्वर तथा कट्टा 19 कारतूस सहित जप्त किया गया है। उक्त फायर आर्म्स कहां से और कैसे प्राप्त किये के संबंध में पूछताछ की जा रही है।