♦️ *शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार।*

♦️ *दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड भेजा गया*

आशीष कश्यप बिलासपुर:-मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पीडिता ने लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी कि आरोपी पप्पू निषाद पिता कुमान निषाद उम्र 24 साल निवासी कर्रा बंजर पारा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर ने करीबन 06 माह पूर्व इंस्टाग्राम से दोस्ती किया था और घटना दिनांक 02.01.2025 को आरोपी ने पीडिता को शादी करने की झांसा देकर बुलाकर अपने मौसी के घर ले गया और वहा पर पीडिता के साथ जबरन दुष्कर्म किया और दुसरे दिन शादी करने से इंकार कर वहां से भगा दिया। तब पीडिता अपने मौसी के घर चली गई थी और घटना के बारे में अपने माता पिता को बताई उसके बाद थाना मस्तुरी आकर रिपोर्ट दर्ज कराने पर अपराध पंजीबद्व कर विेवेचना मे लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त आरोपी का पता तलाश कर आरोपी पप्पू निषाद को दिनांक 09.01.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड भेजा गया।
प्रकरण में निरीक्षक सईद अख्तर थाना प्रभारी मस्तुरी, उप निरीक्षक सुजान जगत, प्रधान आरक्षक 591 किशन लाल नवरंग, आरक्षक 922 सद्दाम पाटले, 1175 यशपाल टण्डन विशेष योगदान रहा ।

Trending News

Technology

♦️ *दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड भेजा गया* आशीष कश्यप बिलासपुर:-मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पीडिता ने लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी कि आरोपी पप्पू निषाद पिता कुमान निषाद उम्र 24 साल निवासी कर्रा बंजर पारा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर ने करीबन 06 माह पूर्व इंस्टाग्राम से दोस्ती किया था और घटना दिनांक 02.01.2025 को आरोपी ने पीडिता को शादी करने की झांसा देकर बुलाकर अपने मौसी के घर ले गया और वहा पर पीडिता के साथ जबरन दुष्कर्म किया और दुसरे दिन शादी करने से इंकार कर वहां से भगा दिया। तब पीडिता अपने मौसी के घर चली गई थी और घटना के बारे में अपने माता पिता को बताई उसके बाद थाना मस्तुरी आकर रिपोर्ट दर्ज कराने पर अपराध पंजीबद्व कर विेवेचना मे लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त आरोपी का पता तलाश कर आरोपी पप्पू निषाद को दिनांक 09.01.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड भेजा गया। प्रकरण में निरीक्षक सईद अख्तर थाना प्रभारी मस्तुरी, उप निरीक्षक सुजान जगत, प्रधान आरक्षक 591 किशन लाल नवरंग, आरक्षक 922 सद्दाम पाटले, 1175 यशपाल टण्डन विशेष योगदान रहा ।