More

    *विवेकानंद जयंती पर शैक्षणिक भ्रमण कर विद्यार्थियों ने किया भोरमदेव-दर्शन*

    तिजराम साहू ब्यूरो मुंगेली:-जिले के ग्राम नुनियाकछार पालचुवा एवं खैरवार के विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण के उद्देश्य से कबीरधाम जिले के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया गया
    जिसमें बच्चों को भोरमदेव मंदिर प्राचीन मूर्ति संग्रहालय सरौदा बाँध घूमाया गया
    इस दौरान शिक्षकों ने बच्चों को भोरमदेव मंदिर के इतिहास का परिचय कराते हुए वहाँ के आसपास के स्थलों को घूमाया
    यह शैक्षणिक भ्रमण बच्चों के उत्साह के साथ-साथ ज्ञानवर्धन के लिए महत्वपूर्ण रहा क्योंकि जिसे प्रत्यक्ष देखकर अनुभव किया जाता है वह सदैव स्मृति में रहता है
    शिक्षक दुर्गेश देवांगन ने बताया कि प्रतिवर्ष हमारी शैक्षिक योजना होती है कि हम विद्यालय के बच्चों को नए-नए महत्वपूर्ण स्थलों का एक बार जरूर भ्रमण करांए
    नुनियाकछार खैरवार एवं पालचुवा के सभी स्टॉफ सहित कुल 52 विद्यार्थियों ने इस पिकनिक का आनंद उठाया जिसमें शिक्षिका सुधा राजपूत प्रिया भास्कर मालती जांगड़े राजूसिंह मार्को ओमप्रकाश अंचल चंदूराम अंचल मनीष जायसवाल प्रकाश श्रीवास प्रमुख रहें

    Trending News

    Technology

    तिजराम साहू ब्यूरो मुंगेली:-जिले के ग्राम नुनियाकछार पालचुवा एवं खैरवार के विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण के उद्देश्य से कबीरधाम जिले के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया गया जिसमें बच्चों को भोरमदेव मंदिर प्राचीन मूर्ति संग्रहालय सरौदा बाँध घूमाया गया इस दौरान शिक्षकों ने बच्चों को भोरमदेव मंदिर के इतिहास का परिचय कराते हुए वहाँ के आसपास के स्थलों को घूमाया यह शैक्षणिक भ्रमण बच्चों के उत्साह के साथ-साथ ज्ञानवर्धन के लिए महत्वपूर्ण रहा क्योंकि जिसे प्रत्यक्ष देखकर अनुभव किया जाता है वह सदैव स्मृति में रहता है शिक्षक दुर्गेश देवांगन ने बताया कि प्रतिवर्ष हमारी शैक्षिक योजना होती है कि हम विद्यालय के बच्चों को नए-नए महत्वपूर्ण स्थलों का एक बार जरूर भ्रमण करांए नुनियाकछार खैरवार एवं पालचुवा के सभी स्टॉफ सहित कुल 52 विद्यार्थियों ने इस पिकनिक का आनंद उठाया जिसमें शिक्षिका सुधा राजपूत प्रिया भास्कर मालती जांगड़े राजूसिंह मार्को ओमप्रकाश अंचल चंदूराम अंचल मनीष जायसवाल प्रकाश श्रीवास प्रमुख रहें