More

    *यातयात विभागमुंगेली कि नवीन पहल नुककड़ नाटक के जरिये कराया जा रहा है यातयात नियमों के प्रति जागरूक*

    ⏩नाटक के जरिये यातयात नियमों का पालन ना करने पर होने वाले नुकसान के बारे मे बताया
    ⏩सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के थीम पर आधारित नाटक

    तिजराम साहू ब्यूरो मुंगेली आज दिनांक 13/01/2025 दिन सोमवार 36वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह2025 के तहत जन जन मे यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के लिये जारहागांव के साप्ताहिक बाजार मे नुककड़ नाटक के माध्यम से लोगोँ के बीच जाकर यातयात नियमों का पालन ना करने पर उसके नुकसान के बारे मे बताया गया साथ ही सड़क पर चलाते समय या वाहन चलाते समय हमेशा यातायात नियमों का पालन करने को प्रेरित किया गया सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा. के थीम पर आधारित नाटक के माध्यम से कलाकारों ने सड़क पर नियमों का पालन ना करने पर क्या क्या नुकसान हो सकता है को नाट्य रूपनांतरण कर बताया कि ज़ब भी दुपहिया वाहन चालये हेलमेट लगाएं, नशे मे वाहन ना चलाये ,वाहन के कागजात हमेशा साथ रखें , नाबालिक को वाहन चलाने ना दें, उक्त कार्यक्रम मे यातयात प्रभारी उप निरी अमित गुप्ता, स उ नि यशवंत राजपूत , आर सीताराम बर्मन , आर रोशन साहू उपस्थित रहे

    Trending News

    Technology

    ⏩नाटक के जरिये यातयात नियमों का पालन ना करने पर होने वाले नुकसान के बारे मे बताया ⏩सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के थीम पर आधारित नाटक तिजराम साहू ब्यूरो मुंगेली आज दिनांक 13/01/2025 दिन सोमवार 36वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह2025 के तहत जन जन मे यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के लिये जारहागांव के साप्ताहिक बाजार मे नुककड़ नाटक के माध्यम से लोगोँ के बीच जाकर यातयात नियमों का पालन ना करने पर उसके नुकसान के बारे मे बताया गया साथ ही सड़क पर चलाते समय या वाहन चलाते समय हमेशा यातायात नियमों का पालन करने को प्रेरित किया गया सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा. के थीम पर आधारित नाटक के माध्यम से कलाकारों ने सड़क पर नियमों का पालन ना करने पर क्या क्या नुकसान हो सकता है को नाट्य रूपनांतरण कर बताया कि ज़ब भी दुपहिया वाहन चालये हेलमेट लगाएं, नशे मे वाहन ना चलाये ,वाहन के कागजात हमेशा साथ रखें , नाबालिक को वाहन चलाने ना दें, उक्त कार्यक्रम मे यातयात प्रभारी उप निरी अमित गुप्ता, स उ नि यशवंत राजपूत , आर सीताराम बर्मन , आर रोशन साहू उपस्थित रहे