लोरमी: दो दिवसीय ओबीसी एसटी एससी एवं अल्पसंख्यक का राष्ट्रीय सामाजिक न्याय सम्मेलन पी एस एम कालेज ऑडिटोरियम जबलपुर में संपन्न हुआ। ओबीसी के समस्त घटक संगठन और सामाजिक महापरिवर्तन(SRA) द्वारा आयोजित किया गया । जिसमें भारत के विभिन्न प्रांतों से प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जस्टिस बी ईश्वरैया जो पूर्व मुख्य न्यायाधीश हैदराबाद आंध्र प्रदेश, पूर्व अध्यक्ष राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग भारत सरकार
एवं मुख्य वक्ता प्रोफेसर हरि नरके पुणे महाराष्ट्र से जो कि संविधान के विद्वान और लेखक एंव वक्ता हैं
कार्यक्रम के अध्यक्षता जस्टिस वीरेंद्र सिंह यादव, पूर्व न्यायाधीश इलाहाबाद ने की। SRA के इस राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्देश्य का विषय वस्तु जाति जनगणना, समानुपातिक प्रतिनिधित्व, निजी करण का निषेध, बैलेट पेपर से चुनाव हो, पुरानी पेंशन बहाली, लागत के अनुसार कृषि उत्पादन का मूल्य, कॉलोजियम सिस्टम की समाप्ति और सबसे महत्वपूर्ण जिसकी जितनी संख्या भारी उतनी उसकी हिस्सेदारी! सभी मुद्दो पर था ।
जबलपुर पाटीदार भवन में रुकने के साथ भोजन की व्यवस्था रखी गई थी। छत्तीसगढ़ राज्य से भी ओबीसी महासभा प्रतिनिधि सम्मिलित हुए जिनमें प्रदेश अधिकार मोर्चा के अध्यक्ष राम जी सिंह अभियंता और प्रदेश छात्र मोर्चा के अध्यक्ष अभिलाष जायसवाल ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया। कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर डाक्टर राजकुमारी बंसल और रामकुमार पटेल जी जबलपुर रहे । जस्टिस बी ईश्वरैया ने कॉलोजियम सिस्टम की समाप्ति पर अपना अनुभव साझा किया, जस्टिस वीरेंद्र सिंह यादव ने समाजिक न्याय और समानुपातिक प्रतिनिधित्व पर अपना वक़्तव्य दिया और प्रोफेसर हरि नरके ने जाति जनगणना और सभी मुद्दो पर दो दिवस कैडर किया। ओबीसी
महासभा के राष्ट्रीय कोर कमेटी के धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा को SRA मेंबर बनाया गया। कार्यक्रम में गुजरात के भी वक्ताओं ने भाग लिया साथ ही यूपी से नीरज अहिरवार, अनिरुद्ध सिंह मंडल आर्मी के संयोजक और बिहार, राजस्थान, और देश के कोने कोने से प्रतिनिधि मंडल उपस्थिति दर्ज किए। सभी संगठन मिल कर एक मंच पर आन्दोलन करने आम सहमति बनीं।