*अवैध रूप से मदिरा का परिवहन करने वाला आरोपी युवक को आबकारी विभाग ने किया गिरफ्तार*

हिमांशु सिंह ठाकुर:- ब्यूरो रिपोर्ट छत्तीसगढ़।

ब्यूरो रायपुर/कवर्धा:- अवैध शराब अभियान के तहत् सचिव सह आयुक्त आर संगीता एवं प्रबंध संचालक सी.एस. एम.सी.एल. श्याम लाल धावड़े के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर गोपाल वर्मा तथा जिला आबकारी अधिकारी अजय सिंह धुर्वे के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विक्रय धारण के विरूद्ध दिनांक 17.01.2025 को मुखबिर से प्राप्त मौखिक सूचनानुसार आबकारी वृत्त स. लोहारा के ग्राम गजाईडाबरी थाना सहसपुर लोहारा में आरोपी अजूराम पिता रामकुमार के रिहायशी मकान से 30 बल्क लीटर महुआ शराब 100 kg महुआ लाहन जप्त की गई वही आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम वर्ष 1915 यथा संशोधित की धारा 34(1)क, च ,34(2),59(क) के तहत आरोपी युवक को न्यायायिक रिमांड पर भेजा गया जेल।

—————————————-

Trending News

Technology

हिमांशु सिंह ठाकुर:- ब्यूरो रिपोर्ट छत्तीसगढ़। ब्यूरो रायपुर/कवर्धा:- अवैध शराब अभियान के तहत् सचिव सह आयुक्त आर संगीता एवं प्रबंध संचालक सी.एस. एम.सी.एल. श्याम लाल धावड़े के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर गोपाल वर्मा तथा जिला आबकारी अधिकारी अजय सिंह धुर्वे के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विक्रय धारण के विरूद्ध दिनांक 17.01.2025 को मुखबिर से प्राप्त मौखिक सूचनानुसार आबकारी वृत्त स. लोहारा के ग्राम गजाईडाबरी थाना सहसपुर लोहारा में आरोपी अजूराम पिता रामकुमार के रिहायशी मकान से 30 बल्क लीटर महुआ शराब 100 kg महुआ लाहन जप्त की गई वही आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम वर्ष 1915 यथा संशोधित की धारा 34(1)क, च ,34(2),59(क) के तहत आरोपी युवक को न्यायायिक रिमांड पर भेजा गया जेल। ----------------------------------------