More

    *ग्रीष्मकालीन निशुल्क कराटे प्रशिक्षण शिविर में बच्चों ने सीखे आत्मरक्षा के हुनर. ..*

    मनोज साहू ब्यूरो जांजगीर चांपा ,,सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन छत्तीसगढ़ धमिका काई कराटे डु असोशिएशन जांजगीर चाम्पा के तत्वाधान में आत्मरक्षा के उद्देश्य से सात दिवसीय शिविर का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर तिलई के प्रांगण में किया गया यह शिविर धम्मिका काई कराते डु असोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ के स्टेट हेड ऑफ इंचार्ज कराते संघ खेत्रो महानंद जी के दिशा निर्देश मे जांजगीर चम्पा कराते संघ महा सचिव विशाल पाटले जी के नेतृत्व मे

    आयोजित किया गया । समापन समारोह में इंडिया खेल आयोजन समिति सदस्य डॉ, गिरिराज जी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे । जिन्होंने आत्मरक्षा के हुनर सिख रहे बच्चो को प्रोत्साहित किया । कार्यक्रम के अध्यक्षता श्री मनीलाल कौशिक सरपंच विशिष्ट अतिथि श्रीमती मिथलेस बघेल जी ( सरपंच ,अमरताल ,गढ़ोला )श्रीमती परमेस्वरी यादव जी (पूर्व सरपंच तिलई ) श्री राजकिशोर धीरही जी श्री संजय पाटले जी श्री तिजराम कौशिक जी (प्रधानाचार्य )श्री देव कुमार कौशिक जी श्री छतराम कौशिक जी श्री बलराम बरेठ जी श्री ललित बघेल जी श्री मन्नू थवाइत् जी प्रमोद जी । साथ ही

    कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने मे जांजगीर चांपा से कराते कोच चंदराम बरेठ एवं रितेश बरेठ कराते असोसिएशन ऑफ सक्ति के सचिव सुमित खूंटे जी ने प्रशिक्षण दिया । सात दिवसीय शिविर मे ग्राम तिलई के

    80 बालक बालिकाओं ने कराते आत्मरक्षा के गुर के साथ सांथ मोटिवेशन , एजुकेशन ,क्लास इत्यादि अन्य हुनर सिखें ।

    Trending News

    Technology

    मनोज साहू ब्यूरो जांजगीर चांपा ,,सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन छत्तीसगढ़ धमिका काई कराटे डु असोशिएशन जांजगीर चाम्पा के तत्वाधान में आत्मरक्षा के उद्देश्य से सात दिवसीय शिविर का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर तिलई के प्रांगण में किया गया यह शिविर धम्मिका काई कराते डु असोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ के स्टेट हेड ऑफ इंचार्ज कराते संघ खेत्रो महानंद जी के दिशा निर्देश मे जांजगीर चम्पा कराते संघ महा सचिव विशाल पाटले जी के नेतृत्व मे आयोजित किया गया । समापन समारोह में इंडिया खेल आयोजन समिति सदस्य डॉ, गिरिराज जी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे । जिन्होंने आत्मरक्षा के हुनर सिख रहे बच्चो को प्रोत्साहित किया । कार्यक्रम के अध्यक्षता श्री मनीलाल कौशिक सरपंच विशिष्ट अतिथि श्रीमती मिथलेस बघेल जी ( सरपंच ,अमरताल ,गढ़ोला )श्रीमती परमेस्वरी यादव जी (पूर्व सरपंच तिलई ) श्री राजकिशोर धीरही जी श्री संजय पाटले जी श्री तिजराम कौशिक जी (प्रधानाचार्य )श्री देव कुमार कौशिक जी श्री छतराम कौशिक जी श्री बलराम बरेठ जी श्री ललित बघेल जी श्री मन्नू थवाइत् जी प्रमोद जी । साथ ही कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने मे जांजगीर चांपा से कराते कोच चंदराम बरेठ एवं रितेश बरेठ कराते असोसिएशन ऑफ सक्ति के सचिव सुमित खूंटे जी ने प्रशिक्षण दिया । सात दिवसीय शिविर मे ग्राम तिलई के 80 बालक बालिकाओं ने कराते आत्मरक्षा के गुर के साथ सांथ मोटिवेशन , एजुकेशन ,क्लास इत्यादि अन्य हुनर सिखें ।