*पार्षद पद हेतु एक वार्ड से तीन देवांगन नही लेंगे भाग – जिलाध्यक्ष आनंद देवांगन अधिवक्ता*

*कोमल देवांगन यूट्यूबर वार्ड की समस्याओं को अवगत कराते हुए सौपा समाधान पत्र*

*देवांगन समाज की बैठक सम्पन्न*

 


तिजराम साहू ब्यूरो मुंगेली// मोहम्मद बशीर खान वार्ड क्रमांक 15 से प्रबल दावेदार के रूप में देवांगन समाज के तीन प्रत्याशी मैदान में उतरे हुए थे। जिसे देख वार्ड एवं देवांगन समाज मे जगह-जगह चर्चा का विषय बना रहा और लोगों ने त्रिकोणी मुकाबला की तर्क लगाना भी शुरू कर दिए थे। तीनो दावेदार देवांगन समाज से भारतीय जनता पार्टी से विजेन्द्र देवांगन राजू, कांग्रेस पार्टी से नारद देवांगन तो वही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कोमल देवांगन यूट्यूबर चुनावी मैदान में उतरे हुए थे। यह सब देख देवांगन समाज के अध्यक्ष आनंद देवांगन अधिकवक्ता ने सोमवार की रात्रि 08 बजे मोहम्मद बशीर खा वार्ड क्रमांक 15 में देवांगन समाज पैनल की बैठक आयोजित कर मोर्चा सम्हाला।
बैठक में भाजपा के अध्यक्ष प्रत्याशी श्री शैलेष पाठक, नगर मण्डल अध्यक्ष सौरभ बाजपेई, भाजपा पार्षद प्रत्याशी विजेंद्र देवांगन, देवांगन समाज पैनल से विष्णु देवांगन, अमरनाथ देवांगन, जगदीश, जलेश, द्वय अनिल, प्रिंस, आनंद, राजेन्द्र, राज, ददुआ सहित मोहम्मद बशीर खा वार्ड के वार्डवासी भाजपा पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता और देवांगन समाज के सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस दौरान देवांगन समाज के लोगों ने भाजपा की टिकट वितरण के दौरान समाज के वरिष्ठ लोगों की सहमति नही लेने और भाजपा पार्टी से जुड़े लोगों को पद नही मिलने तथा देवांगन समाज के वरिष्ठ लोगों की पदोन्नति व उचित स्थान नही मिलने को लेकर देवांगन समाज के लोगों गहरी नाराजगी व्यक्त किया। इस दौरान समाज के सभी लोगों ने भाजपा पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच बारी-बारी कर अपना बात रखा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने समाज एवं वार्ड के हित में जो भी कार्य रहेंगा उसे सभी मिलकर पूरा करने की आवश्वासन दिया।
इस दौरान देवांगन समाज के अध्यक्ष आनंद देवांगन अधिवक्ता ने जिलाध्यक्ष होने के नाते मोहम्मद बशीर खा वार्ड में पार्षद पद हेतु एक वार्ड से तीन देवांगन समाज के कर रहे दावेदारी में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कोमल देवांगन यूट्यूबर को चुनाव में भाग नही लेने हेतु देवांगन समाज के लोगों ने आग्रह किया। जिसे कोमल देवांगन ने देवांगन समाज की निर्णय को स्वीकार करते हुए समाज एवं अपने वार्ड के समस्याओं को अवगत कराते हुए आवेदन सौपा।

*कोमल देवांगन यूट्यूबर ने अपनी वार्ड की समस्याओं की समाधान हेतु सौपा आवेदन पत्र*

कोमल देवांगन यूट्यूबर एवं समाज सेवी ने विगत दिनों भाजपा पार्टी से आवेदन प्रस्तुत कर पार्षद प्रत्याशी हेतु दावेदारी किया था। उन्होंने जब दावेदारी हेतु पार्टी को आवेदन सौपा तो कोमल देवांगन ने अपने वार्ड की समाधान पत्र साथ मे दिए हुए थे जो अपने समाज एवं वार्डवासियों की हित के लिए रहा है। कोमल देवांगन ने अपने आवेदन पत्र में महिलाओं की सशक्तिकरण, स्थानीय त्योहारों का आयोजन, और समाज की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार करने की उल्लेख किया गया। इसके साथ ही महिलाओं को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना, वार्ड में विराजमान मां काली मंदिर की पहचान – अन्य जिलों तक पहुँचाने हेतु मन्दिर की पंजीयन कर कलाकारों के माध्यमों से प्रचार-प्रसार, कुम्भकार परिवारों को मशीन चाक दिलाना और सरकार की योजनाओं से उन्हें लाभान्वित करना, वार्ड के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में जोड़ना और उसे आर्थिक रूप से मजबूत करना, वार्ड की गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह में शासन की योजनाओं के माध्यम से सहयोग प्रदान करना, फ्री कम्प्यूटर कोर्स – युवाओं और वार्ड की बहनों को मुफ्त कम्प्यूटर कोर्स करवाना, सुरक्षा उपाय हेतु – शराबियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सीसीटीवी कैमरा लगवाकर निगरानी रखना जैसे अन्य विषयों पर आवेदन सौपा है।

Trending News

Technology

*कोमल देवांगन यूट्यूबर वार्ड की समस्याओं को अवगत कराते हुए सौपा समाधान पत्र* *देवांगन समाज की बैठक सम्पन्न*   तिजराम साहू ब्यूरो मुंगेली// मोहम्मद बशीर खान वार्ड क्रमांक 15 से प्रबल दावेदार के रूप में देवांगन समाज के तीन प्रत्याशी मैदान में उतरे हुए थे। जिसे देख वार्ड एवं देवांगन समाज मे जगह-जगह चर्चा का विषय बना रहा और लोगों ने त्रिकोणी मुकाबला की तर्क लगाना भी शुरू कर दिए थे। तीनो दावेदार देवांगन समाज से भारतीय जनता पार्टी से विजेन्द्र देवांगन राजू, कांग्रेस पार्टी से नारद देवांगन तो वही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कोमल देवांगन यूट्यूबर चुनावी मैदान में उतरे हुए थे। यह सब देख देवांगन समाज के अध्यक्ष आनंद देवांगन अधिकवक्ता ने सोमवार की रात्रि 08 बजे मोहम्मद बशीर खा वार्ड क्रमांक 15 में देवांगन समाज पैनल की बैठक आयोजित कर मोर्चा सम्हाला। बैठक में भाजपा के अध्यक्ष प्रत्याशी श्री शैलेष पाठक, नगर मण्डल अध्यक्ष सौरभ बाजपेई, भाजपा पार्षद प्रत्याशी विजेंद्र देवांगन, देवांगन समाज पैनल से विष्णु देवांगन, अमरनाथ देवांगन, जगदीश, जलेश, द्वय अनिल, प्रिंस, आनंद, राजेन्द्र, राज, ददुआ सहित मोहम्मद बशीर खा वार्ड के वार्डवासी भाजपा पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता और देवांगन समाज के सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान देवांगन समाज के लोगों ने भाजपा की टिकट वितरण के दौरान समाज के वरिष्ठ लोगों की सहमति नही लेने और भाजपा पार्टी से जुड़े लोगों को पद नही मिलने तथा देवांगन समाज के वरिष्ठ लोगों की पदोन्नति व उचित स्थान नही मिलने को लेकर देवांगन समाज के लोगों गहरी नाराजगी व्यक्त किया। इस दौरान समाज के सभी लोगों ने भाजपा पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच बारी-बारी कर अपना बात रखा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने समाज एवं वार्ड के हित में जो भी कार्य रहेंगा उसे सभी मिलकर पूरा करने की आवश्वासन दिया। इस दौरान देवांगन समाज के अध्यक्ष आनंद देवांगन अधिवक्ता ने जिलाध्यक्ष होने के नाते मोहम्मद बशीर खा वार्ड में पार्षद पद हेतु एक वार्ड से तीन देवांगन समाज के कर रहे दावेदारी में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कोमल देवांगन यूट्यूबर को चुनाव में भाग नही लेने हेतु देवांगन समाज के लोगों ने आग्रह किया। जिसे कोमल देवांगन ने देवांगन समाज की निर्णय को स्वीकार करते हुए समाज एवं अपने वार्ड के समस्याओं को अवगत कराते हुए आवेदन सौपा। *कोमल देवांगन यूट्यूबर ने अपनी वार्ड की समस्याओं की समाधान हेतु सौपा आवेदन पत्र* कोमल देवांगन यूट्यूबर एवं समाज सेवी ने विगत दिनों भाजपा पार्टी से आवेदन प्रस्तुत कर पार्षद प्रत्याशी हेतु दावेदारी किया था। उन्होंने जब दावेदारी हेतु पार्टी को आवेदन सौपा तो कोमल देवांगन ने अपने वार्ड की समाधान पत्र साथ मे दिए हुए थे जो अपने समाज एवं वार्डवासियों की हित के लिए रहा है। कोमल देवांगन ने अपने आवेदन पत्र में महिलाओं की सशक्तिकरण, स्थानीय त्योहारों का आयोजन, और समाज की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार करने की उल्लेख किया गया। इसके साथ ही महिलाओं को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना, वार्ड में विराजमान मां काली मंदिर की पहचान - अन्य जिलों तक पहुँचाने हेतु मन्दिर की पंजीयन कर कलाकारों के माध्यमों से प्रचार-प्रसार, कुम्भकार परिवारों को मशीन चाक दिलाना और सरकार की योजनाओं से उन्हें लाभान्वित करना, वार्ड के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में जोड़ना और उसे आर्थिक रूप से मजबूत करना, वार्ड की गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह में शासन की योजनाओं के माध्यम से सहयोग प्रदान करना, फ्री कम्प्यूटर कोर्स - युवाओं और वार्ड की बहनों को मुफ्त कम्प्यूटर कोर्स करवाना, सुरक्षा उपाय हेतु - शराबियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सीसीटीवी कैमरा लगवाकर निगरानी रखना जैसे अन्य विषयों पर आवेदन सौपा है।