*पाटन टिमरी सनसनीखेज हत्याकाण्ड के फरार 09 आरोपी 24 घंटे के अंदर दबोचे गये*।।।
पंकज जैन ब्यूरो जबलपुर मेडिकल कालेज में मुकेश दुबे उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम टिमरी पाटन ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि अपने परिवार के साथ रहकर खेती किसानी का काम करता है दिनंाक 27-1-25 की सुबह लगभग 9-30 बजे उसके मामा का लडका चंदन पाठक ने आकर बताया कि मनोज साहू आदि से टिमरी तिराहे पर झगडा हो गया है एैस कहते हुये चंदन वहां से टिमरी तिराहा तरफ चला गया। फिर वह विपिन की मोटर सायकल पर बैठकर विपिन के साथ टिमरी तिराहा पहुंचा जहॉ पुरानी रंजिश पर ग्राम टिमरी के रहने वाले पप्पू उर्फ नारायण साहू, चंदू उर्फ चंद्रभान साहू, दिनेश उर्फ दिन्नू साहू, मनोज साहू, संदीप नामदेव उर्फ लाली उर्फ लुलिया, अमित साहू, गॉव की तरफ से अपनी सफेद रंग की क्रेटा कार से टिमरी तिराहे पर उतरे, लाली उर्फ लुलिया हाथ मे बका एवं अन्य सभी हाथों मे तलवार तथा सर्वेश साहू , महेश साहू हाथ मे लाठी एवं प्रदीप साहू अपने हाथ मे कुल्हाडी लिये था। सभी ने उक्त घातक हथियारों से लेस होकर एक राय होकर बलवा कर हमला कर उसके ममरे भाई सतीश पाठक उर्फ कुंजन उम्र 40 वर्ष, मनीष पाठक उर्फ चंदन उम्र 34 वर्ष तथा भतीजे समीर दुबे उम्र 20 वर्ष एवं अनिकेत दुबे उम्र 26 वर्ष सभी निवासी टिमरी की हत्या कर दी तथा उसे एवं विपिन केा जान से मारने की नियत से गम्भीर चोटें पहुॅचाई हैं।