* थाना मुंगेली में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 209/23 धारा 376(2)एन, भादवि 3(2)(5) एससी/एसटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध।*
तिजराम साहू ब्यूरो मुंगेली,,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 18.05.2023 को पीड़िता ने थाना मुंगेली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 01.11.2022 को प्रवीण श्रीवास्तव ने प्रार्थिया से शादी का झांसा देकर मेरे इच्छा के विरूद्ध शारीरिक संबंध बनाया, तथा इसके बाद लगातार शारीरिक शोषण करने की रिपोर्ट पर थाना मुंगेली में आरोपी प्रवीण श्रीवास्तव के विरूद्ध अपराध क्रमांक 209/23 धारा 376(2)एन, भादवि 3(2)(5) एससी/एसटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान थाना मुंगेली द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी प्रवीण श्रीवास्तव पिता मदनलाल श्रीवास्तव को शिक्षक नगर मुंगेली में घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तार में थाना प्रभारी निरीक्षक सतीष सिंह, सउनि रामकुमारी यादव, प्रधान आरक्षक प्रमोद वर्मा, आरक्षक जलेश्वर कश्यप, मुकेश सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।