*ठगी करने वाले पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार।*

📌 *शासकीय भूमि का अवैधानिक रूप से कब्जा करने वाला फरार आरोपी सरकण्डा पुलिस के गिरफ्त में।*

📌 *खमतराई स्थित शासकीय भूमि पर आरोपियों ने किया हैं अवैध कब्जा*

📌 *मामले में 7 आरोपियों को पूर्व मंे गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया है पेश।*
—————————————————-
*नाम आरोपी:-*
बृहस्पति कश्यप पति स्व. खगेन्द्र कुमार कश्यप उम्र 38 वर्ष निवासी काली मंदिर के पास खमतराई, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर(छ.ग.)
—————————————————-

आशीष कश्यप बिलासपुर :-घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी रमेश कुमार वैष्णव निवासी अमेरी थाना सकरी हाल पटवारी हल्का नम्बर 25 खमतराई राजस्व निरीक्षक मण्डल कोनी जिला बिलासपुर का दिनांक 15.10.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि नायाब तहसीलदार/कार्यपालिक दण्डाधिकारी बिलासपुर के ज्ञापन क्रमांक 159/ना.तह./कार्य.दण्डा/वा/2024 बिलासपुर दिनांक 15.10.2024 से प्राप्त निर्देश के पालन में मौजा खमतराई 25 स्थित शासकीय भूमि खसरा नम्बर 551 पर शदर यादव, संजय जायसवाल, द्वारा मधुसुदन राव, श्रीनिवासराव, सुक्रिता बाई सूर्यवंशी, परमेश्वर सूर्यवंशी, चित्ररेखा साहू लोग अवैध रूप से खरीदी बिक्री किये हैं, प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उदयन बेहार, सी.एस.पी. सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरी. निलेश पाण्डेय, उप निरीक्षक कृष्णा साहू, उनि अमृतलाल साहू के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी शरद यादव, संजय जायसवाल, मधुसुदन राव, श्रीनिवास राव, चित्ररेखा साहू, सुक्रिता बाई सूर्यवंशी, मणीशंकर सूर्यवंशी को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है, आरोपिया बृहस्पति कश्यप रिपोर्ट के बाद से फरार थी, जिसकी लगातार पतासाजी किजा रही थी कि आज दिनांक 30.01.2025 को सूचना मिला कि आरोपिया बृहस्पति बाई अपने सकुनत आई हुई है, उक्त सूचना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके मार्ग दर्शन में आरोपिया के सकुनत में रेड कार्यवाही कर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Trending News

Technology

📌 *शासकीय भूमि का अवैधानिक रूप से कब्जा करने वाला फरार आरोपी सरकण्डा पुलिस के गिरफ्त में।* 📌 *खमतराई स्थित शासकीय भूमि पर आरोपियों ने किया हैं अवैध कब्जा* 📌 *मामले में 7 आरोपियों को पूर्व मंे गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया है पेश।* ---------------------------------------------------- *नाम आरोपी:-* बृहस्पति कश्यप पति स्व. खगेन्द्र कुमार कश्यप उम्र 38 वर्ष निवासी काली मंदिर के पास खमतराई, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर(छ.ग.) ---------------------------------------------------- आशीष कश्यप बिलासपुर :-घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी रमेश कुमार वैष्णव निवासी अमेरी थाना सकरी हाल पटवारी हल्का नम्बर 25 खमतराई राजस्व निरीक्षक मण्डल कोनी जिला बिलासपुर का दिनांक 15.10.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि नायाब तहसीलदार/कार्यपालिक दण्डाधिकारी बिलासपुर के ज्ञापन क्रमांक 159/ना.तह./कार्य.दण्डा/वा/2024 बिलासपुर दिनांक 15.10.2024 से प्राप्त निर्देश के पालन में मौजा खमतराई 25 स्थित शासकीय भूमि खसरा नम्बर 551 पर शदर यादव, संजय जायसवाल, द्वारा मधुसुदन राव, श्रीनिवासराव, सुक्रिता बाई सूर्यवंशी, परमेश्वर सूर्यवंशी, चित्ररेखा साहू लोग अवैध रूप से खरीदी बिक्री किये हैं, प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उदयन बेहार, सी.एस.पी. सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरी. निलेश पाण्डेय, उप निरीक्षक कृष्णा साहू, उनि अमृतलाल साहू के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी शरद यादव, संजय जायसवाल, मधुसुदन राव, श्रीनिवास राव, चित्ररेखा साहू, सुक्रिता बाई सूर्यवंशी, मणीशंकर सूर्यवंशी को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है, आरोपिया बृहस्पति कश्यप रिपोर्ट के बाद से फरार थी, जिसकी लगातार पतासाजी किजा रही थी कि आज दिनांक 30.01.2025 को सूचना मिला कि आरोपिया बृहस्पति बाई अपने सकुनत आई हुई है, उक्त सूचना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके मार्ग दर्शन में आरोपिया के सकुनत में रेड कार्यवाही कर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।