*रायगढ़ पुलिस की कबाड़ के अवैध परिवहन पर सख्त कार्रवाई: 35.4 टन स्कैप जब्त*
पूंजीपथरा पुलिस द्वारा 3 ट्रकों को अवैध कबाड़ परिवहन करते हुए पकड़ा गया और 35.4 टन स्कैप (मूल्य 10.61 लाख रुपये) जब्त कर बिहार निवासी एक आरोपी सहित कुल 3 को गिरफ्तार किया गया।