*नाबालिग अपहृता को दस्त्याबी करने में मुंगेली पुलिस को मिली सफलता।*

*◾थाना लालपुर द्वारा नाबालिग अपहृता को आरोपी सतीश बंजारे के कब्जे से कटारा हिल भोपाल से किया बरामद।*
*◾थाना लालपुर में अपराध क्रमांक 71/23 धारा 363, 366, 376, भादवि 4, 6 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध।*


तिजराम साहू ब्यूरो मुंगेली,,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि, प्रार्थी ने दिनांक 18.04.2023 को थाना लालपुर में उसकी नाबालिग नातीन को अज्ञात आरोपी द्वारा बहला-फुसला कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना लालपुर में अपराध क्रमांक 71/2023 धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं पता तलाश शुरू किया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान मुखबिरों की सूचना से नाबालिग अपहृता एवं संदेही आरोपी सतीश बंजारे का कटारा हिल भोपाल में होने की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर मौके पर दबिश देकर नाबालिग अपहृता को आरोपी सतीश बंजारे के कब्जे से बरामद कर आरोपी को अभिरक्षा में थाना लाया गया। नाबालिग अपहृता का महिला अधिकारी से कथन उपरांत प्रकरण में धारा 366, 376, भादवि, 4, 6 पाक्सो एक्ट जोड़ी जाकर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी उप निरीक्षक विरेन्द्र क्षत्रीय, प्रधान आरक्षक अनुज डहरिया, आरक्षक तीजराम यादव, महिला आरक्षक दुर्गा यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Trending News

Technology

*◾थाना लालपुर द्वारा नाबालिग अपहृता को आरोपी सतीश बंजारे के कब्जे से कटारा हिल भोपाल से किया बरामद।* *◾थाना लालपुर में अपराध क्रमांक 71/23 धारा 363, 366, 376, भादवि 4, 6 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध।* तिजराम साहू ब्यूरो मुंगेली,,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि, प्रार्थी ने दिनांक 18.04.2023 को थाना लालपुर में उसकी नाबालिग नातीन को अज्ञात आरोपी द्वारा बहला-फुसला कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना लालपुर में अपराध क्रमांक 71/2023 धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं पता तलाश शुरू किया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान मुखबिरों की सूचना से नाबालिग अपहृता एवं संदेही आरोपी सतीश बंजारे का कटारा हिल भोपाल में होने की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर मौके पर दबिश देकर नाबालिग अपहृता को आरोपी सतीश बंजारे के कब्जे से बरामद कर आरोपी को अभिरक्षा में थाना लाया गया। नाबालिग अपहृता का महिला अधिकारी से कथन उपरांत प्रकरण में धारा 366, 376, भादवि, 4, 6 पाक्सो एक्ट जोड़ी जाकर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी उप निरीक्षक विरेन्द्र क्षत्रीय, प्रधान आरक्षक अनुज डहरिया, आरक्षक तीजराम यादव, महिला आरक्षक दुर्गा यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।