*प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने ग्रामीण चिकित्सा सहायक की शिकायत कर जांच की मांग की सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के उल्लंघन का लगाया आरोप ,,,,*

आशीष कश्यप बिलासपुर*सिविल सेवा (आचरण नियम) 1965 एवं मानव संसाधन नियम 2018 तथा शासन के आदेश का उल्लंघन करते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी के संरक्षण में 2021 से ग्रामीण चिकित्सा सहायक सहायक सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कोटा में बैठ कर खुद के नाम का एंबुलेंस चला रहा है,मरीजों को निजी अस्पतालों में भेजने के गोरख धंधा में संलिप्त रह कर अतिरिक अवैध आय प्राप्त कर रहा है । इतना ही नहीं bmo की मेहरबानी से बिना काम के उसे वेतन भी भुगतान किया जा रहा है साथ ही hwc प्रोत्साहन राशि भुगतान किया जा रहा है।*
संघ द्वारा bmo को हटाते हुए rma एवं bmo के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की मांग करते हुए कलेक्टर और cmho को पत्र प्रेषित किया गया है ।👇

Trending News

Technology

आशीष कश्यप बिलासपुर*सिविल सेवा (आचरण नियम) 1965 एवं मानव संसाधन नियम 2018 तथा शासन के आदेश का उल्लंघन करते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी के संरक्षण में 2021 से ग्रामीण चिकित्सा सहायक सहायक सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कोटा में बैठ कर खुद के नाम का एंबुलेंस चला रहा है,मरीजों को निजी अस्पतालों में भेजने के गोरख धंधा में संलिप्त रह कर अतिरिक अवैध आय प्राप्त कर रहा है । इतना ही नहीं bmo की मेहरबानी से बिना काम के उसे वेतन भी भुगतान किया जा रहा है साथ ही hwc प्रोत्साहन राशि भुगतान किया जा रहा है।* संघ द्वारा bmo को हटाते हुए rma एवं bmo के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की मांग करते हुए कलेक्टर और cmho को पत्र प्रेषित किया गया है ।👇