More

    *त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन अभ्यर्थियों को दी गई आदर्श आचरण संहिता एवं निर्वाचन से संबंधित जानकारी*

    तिजराम साहू ब्यूरो मुंगेली, // कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर एवं रिटर्निंग आफिसर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने जिला पंचायत सदस्य के अभ्यर्थियों को जिला कलेक्टोरेट स्थित आगर सभाकक्ष में आदर्श आचरण संहिता एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के संबंध में आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी अभ्यर्थी को ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए, जिससे किसी धर्म, सम्प्रदाय या जाति के लोगों की भावना को ठेस पहुंचे या उनमें तनाव पैदा हो। उन्होंने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन कराने के लिए सभी अभ्यर्थियों से सहयोग एवं पालन करने की अपील की।
    जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री संजय सोनी ने अभ्यर्थियों के निर्वाचन अभिकर्ता, गणना अभिकर्ता, मतदान अभिकर्ता की नियुक्ति एवं मतदान दिवस व मतगणना से संबंधित जानकारी प्रदान की। इस दौरान अभ्यर्थियों को पहचान पत्र, आदर्श आचरण संहिता की पुस्तिका एवं मतदान केन्द्रों की सूची का वितरण किया गया। इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग आफिसर सुश्री भूमिका देसाई एवं श्री चन्द्रकांत राही सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे। गौरतलब है कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 से 12 के लिए कुल 78 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में हैं। इसके लिए तीन चरणों में विकासखण्ड मुंगेली 17, लोरमी में 20 और पथरिया में 23 फरवरी को मतदान होना है।

    Trending News

    Technology

    तिजराम साहू ब्यूरो मुंगेली, // कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर एवं रिटर्निंग आफिसर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने जिला पंचायत सदस्य के अभ्यर्थियों को जिला कलेक्टोरेट स्थित आगर सभाकक्ष में आदर्श आचरण संहिता एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के संबंध में आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी अभ्यर्थी को ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए, जिससे किसी धर्म, सम्प्रदाय या जाति के लोगों की भावना को ठेस पहुंचे या उनमें तनाव पैदा हो। उन्होंने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन कराने के लिए सभी अभ्यर्थियों से सहयोग एवं पालन करने की अपील की। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री संजय सोनी ने अभ्यर्थियों के निर्वाचन अभिकर्ता, गणना अभिकर्ता, मतदान अभिकर्ता की नियुक्ति एवं मतदान दिवस व मतगणना से संबंधित जानकारी प्रदान की। इस दौरान अभ्यर्थियों को पहचान पत्र, आदर्श आचरण संहिता की पुस्तिका एवं मतदान केन्द्रों की सूची का वितरण किया गया। इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग आफिसर सुश्री भूमिका देसाई एवं श्री चन्द्रकांत राही सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे। गौरतलब है कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 से 12 के लिए कुल 78 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में हैं। इसके लिए तीन चरणों में विकासखण्ड मुंगेली 17, लोरमी में 20 और पथरिया में 23 फरवरी को मतदान होना है।