*कमीशनिंग कार्य कर ईवीएम मशीनों को मतदान हेतु किया गया तैयार*

तिजराम साहू ब्यूरो मुंगेली// राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में ईवीएम मशीनों का कमीशनिंग कार्य कर मतदान हेतु तैयार किया गया। इस दौरान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री रामप्रसाद चौहान ने कमिशनींग कार्य का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। उप निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मेनका प्रधान ने बताया कि नगर पालिका परिषद मुंगेली के 42 मतदान केन्द्रों, लोरमी 21, पथरिया 15, सरगांव 15, बरेला 15 एवं जरहागांव 15 सहित 123 मतदान केन्द्रों हेतु ईवीएम मशीनों का कमीशनिंग कार्य किया गया।
जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में नगर पालिका लोरमी, नया स्टोर रूम में नगर पंचायत पथरिया और मनियारी सभाकक्ष में नगर पंचायत सरगांव हेतु ईवीएम मशीनों का कमीशनिंग कार्य किया गया। इसी तरह नगर पालिका परिषद मुंगेली, नगर पंचायत जरहागांव और बरेला हेतु जिला मुख्यालय स्थित बी.आर. साव शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मुंगेली ईवीएम मशीनों का कमिशनिंग कार्य किया गया, जिसमें अभ्यर्थियों के मतपत्रों को बीयू में लगाया गया। साथ ही मॉक पोल करके परीक्षण किया गया और ईवीएम मशीनों को सीधे मतदान केन्द्र हेतु तैयार किया गया। इन तैयार ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रॉग रूम में रखा गया। कमिशनिंग के दौरान रिटर्निंग आफिसर श्री अजीत पुजारी, बी. आर. ठाकुर एवं श्रीमती पार्वती पटेल, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री संजय सोनी, श्री मोहन उपाध्याय, श्री राघवेंद्र सोनी, श्री आईपी यादव, के. अहमद, जयमंगल सिंह ध्रुव, श्री चन्द्रशेखर उपाध्याय, इंजीनियर एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Trending News

Technology

तिजराम साहू ब्यूरो मुंगेली// राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में ईवीएम मशीनों का कमीशनिंग कार्य कर मतदान हेतु तैयार किया गया। इस दौरान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री रामप्रसाद चौहान ने कमिशनींग कार्य का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। उप निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मेनका प्रधान ने बताया कि नगर पालिका परिषद मुंगेली के 42 मतदान केन्द्रों, लोरमी 21, पथरिया 15, सरगांव 15, बरेला 15 एवं जरहागांव 15 सहित 123 मतदान केन्द्रों हेतु ईवीएम मशीनों का कमीशनिंग कार्य किया गया। जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में नगर पालिका लोरमी, नया स्टोर रूम में नगर पंचायत पथरिया और मनियारी सभाकक्ष में नगर पंचायत सरगांव हेतु ईवीएम मशीनों का कमीशनिंग कार्य किया गया। इसी तरह नगर पालिका परिषद मुंगेली, नगर पंचायत जरहागांव और बरेला हेतु जिला मुख्यालय स्थित बी.आर. साव शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मुंगेली ईवीएम मशीनों का कमिशनिंग कार्य किया गया, जिसमें अभ्यर्थियों के मतपत्रों को बीयू में लगाया गया। साथ ही मॉक पोल करके परीक्षण किया गया और ईवीएम मशीनों को सीधे मतदान केन्द्र हेतु तैयार किया गया। इन तैयार ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रॉग रूम में रखा गया। कमिशनिंग के दौरान रिटर्निंग आफिसर श्री अजीत पुजारी, बी. आर. ठाकुर एवं श्रीमती पार्वती पटेल, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री संजय सोनी, श्री मोहन उपाध्याय, श्री राघवेंद्र सोनी, श्री आईपी यादव, के. अहमद, जयमंगल सिंह ध्रुव, श्री चन्द्रशेखर उपाध्याय, इंजीनियर एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।