**मोटर सायकल चोरी करने वाले सातिर आरोपी गिरफ्तार**

♦️ *एसीसीयू एवं सिविल लाईन पुलिस की सयुक्त टीम द्वारा आरोपी से 08 नग मोटर सायकल की गई जप्त।*
♦️ *चोरी का बाईक खरीदने वाले दो व्यक्तियो पर भी की गई कार्यवाही।*

*नाम आरोपी:- **

01. विवेक शुक्ला पिता स्व. राजेश शुक्ला उम्र 31 वर्ष साकिन करगी रोड कोटा थाना कोटा जिला बिलासपुर हाल मुकाम क्वार्टर नंबर 98 शारदा विहार कालोनी थाना सकरी जिला बिलासपुर छ. ग.।

*मोटर सायकल खरीददार*

02 हीरा लाल लहरे पिता स्व.श्याम रतन उम्र 25 साल निवासी परसदा थाना सकरी जिला बिलासपुर।
03 ओम प्रकाश कुर्रे पिता महाजन उम्र 42 साल निवासी छाता थाना लालपुर जिला मुंगेली।

*जप्त मशरूका :-*
1- एचएफ डिलक्स क्रमांक सीजी 10 एव्ही 1984
2- एचएफ डिलक्स क्रमांक सीजी 10 एएम 8089,
3- सुपर स्पलेण्डर मोटर सायकल क्रमांक सीजी 25 जी 6029
4- एचएफ डिलक्स मो०सा० क्रमांक सीजी 10 बीएफ 5034,
5- एचएफ डिलक्स क्रमांक सीजी 07 बीयू 6253,
6- पैशन प्रो मोटर सायकल क्रमांक सीजी 11 एयू 9662
7- सीडी डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक सीजी 28 पी 6846
8- रॉयल इनफील्ड बुलेट क्रमांक सीजी 10 बीजी 8248 कुल 08 नग मोटर सायकल जुमला किमती 04 लाख रूपये।


आशीष कश्यप बिलासपुर:- थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानो पर हो रही मोटर सायकल चोरी पर कार्यवाही हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा लगातार निर्देश दी जा रही थी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेश जायसवाल व एसीसीयू प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्री निमितेश सिंह के मार्ग दर्शन में चोरी गई मोटर सायकलो एवं चोर की लगातार पता तलाश की जा रही थी तथा मुखबीर लगाया गया था मुखबीर की सूचना मिली की विवेक शुक्ला नामक व्यक्ति जो उस्लापुर का रहने वाला है जो बाईक चोरी करता है कि विवेक शुक्ला की तलाश कर पकडकर पुछताछ किया गया जो बताया कि मंगला मंगला चैक, डॉक्टर कालोनी, न्यू कम्पोजिट बिल्डिंग, गुलाब सिंह प्लाजा के बिल्डिंग पार्किंग स्थल, उस्लापुर रेल्वे स्टेशन के पार्किंग स्थल से, सीविया प्लाजा के पार्किंग स्थल मंगला से, सीएलसी काम्पलेक्स मंगला चैक के सामने, सीएलसी कॉम्पलेक्स मंगला के सामने से आदि जगहो से चोरी कर 04 बाईक को अन्य जगह पर छिपा कर रखना व 04 बाईक को बिक्री करना बताया से कुल 08 नग मोटर सायकल जप्त की गई उक्त चोरी गई मोटर सायकल में पूर्व से चोरी के प्रकरण दर्ज थे में आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांण्ड पर भेजी गई है।

Trending News

Technology

♦️ *एसीसीयू एवं सिविल लाईन पुलिस की सयुक्त टीम द्वारा आरोपी से 08 नग मोटर सायकल की गई जप्त।* ♦️ *चोरी का बाईक खरीदने वाले दो व्यक्तियो पर भी की गई कार्यवाही।* *नाम आरोपी:- ** 01. विवेक शुक्ला पिता स्व. राजेश शुक्ला उम्र 31 वर्ष साकिन करगी रोड कोटा थाना कोटा जिला बिलासपुर हाल मुकाम क्वार्टर नंबर 98 शारदा विहार कालोनी थाना सकरी जिला बिलासपुर छ. ग.। *मोटर सायकल खरीददार* 02 हीरा लाल लहरे पिता स्व.श्याम रतन उम्र 25 साल निवासी परसदा थाना सकरी जिला बिलासपुर। 03 ओम प्रकाश कुर्रे पिता महाजन उम्र 42 साल निवासी छाता थाना लालपुर जिला मुंगेली। *जप्त मशरूका :-* 1- एचएफ डिलक्स क्रमांक सीजी 10 एव्ही 1984 2- एचएफ डिलक्स क्रमांक सीजी 10 एएम 8089, 3- सुपर स्पलेण्डर मोटर सायकल क्रमांक सीजी 25 जी 6029 4- एचएफ डिलक्स मो०सा० क्रमांक सीजी 10 बीएफ 5034, 5- एचएफ डिलक्स क्रमांक सीजी 07 बीयू 6253, 6- पैशन प्रो मोटर सायकल क्रमांक सीजी 11 एयू 9662 7- सीडी डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक सीजी 28 पी 6846 8- रॉयल इनफील्ड बुलेट क्रमांक सीजी 10 बीजी 8248 कुल 08 नग मोटर सायकल जुमला किमती 04 लाख रूपये। आशीष कश्यप बिलासपुर:- थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानो पर हो रही मोटर सायकल चोरी पर कार्यवाही हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा लगातार निर्देश दी जा रही थी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेश जायसवाल व एसीसीयू प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्री निमितेश सिंह के मार्ग दर्शन में चोरी गई मोटर सायकलो एवं चोर की लगातार पता तलाश की जा रही थी तथा मुखबीर लगाया गया था मुखबीर की सूचना मिली की विवेक शुक्ला नामक व्यक्ति जो उस्लापुर का रहने वाला है जो बाईक चोरी करता है कि विवेक शुक्ला की तलाश कर पकडकर पुछताछ किया गया जो बताया कि मंगला मंगला चैक, डॉक्टर कालोनी, न्यू कम्पोजिट बिल्डिंग, गुलाब सिंह प्लाजा के बिल्डिंग पार्किंग स्थल, उस्लापुर रेल्वे स्टेशन के पार्किंग स्थल से, सीविया प्लाजा के पार्किंग स्थल मंगला से, सीएलसी काम्पलेक्स मंगला चैक के सामने, सीएलसी कॉम्पलेक्स मंगला के सामने से आदि जगहो से चोरी कर 04 बाईक को अन्य जगह पर छिपा कर रखना व 04 बाईक को बिक्री करना बताया से कुल 08 नग मोटर सायकल जप्त की गई उक्त चोरी गई मोटर सायकल में पूर्व से चोरी के प्रकरण दर्ज थे में आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांण्ड पर भेजी गई है।