आरोपियों के पास से जप्त किया एक बटनदार चाकू।
आरोपियों को संगठित अपराध व ऑर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर भेजा जेल।
गिरफ्तार आरोपी :-
01. आलोक कहरा पिता बजरंग कहरा उम्र 20 वर्ष,
02. मनीष ऊर्फ बंधन गोस्वामी पिता रामेश्वर गोस्वामी उम्र 22 वर्ष, दोनों निवासी करैहापारा रतनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग.।
आशीष कश्यप बिलासपुर दिनाँक 06/08/2024 को प्रार्थी संतोष बरगाह निवासी करैहापारा रतनपुर का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके मोहल्ले के आदतन बदमाश आलोक कहरा और बंधन गोस्वामी प्रार्थी को पुरानी रंजिश पर अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर धारदार चाकु से वार किये हैं। कि रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी रतनपुर के द्वारा टीम गठित कर आरोपियों की लगातार पतातलाश की जा रही थी। दिनाँक 17/02/2025 को आरोपियों के रतनपुर मेंला में होने की सूचना पर मेला में घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के द्वारा संगठित होकर आर्म्स एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, प्र.आर. सैय्यद अकबर अली, सत्यप्रकाश यादव, आर. पवन ठाकुर का विशेष योगदान रहा।