देशी शराब पीने से मौत की आशंका
मनोज साहू ब्यूरो जांजगीर चाम्पा जिला के नवागढ़ थाना क्षेत्र के भठली गांव में दो लोगो की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई,, दोनों मृतकों को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गाता है, परिजनों के मुताबिक कल रात दोनों ने मिल कर देशी शराब पी थी, जिसके बाद दोनों बेहोश मिले और नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक को जिला अस्पताल रेफर किया गया, डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
नवागढ़ थाना के भठली गांव में गुरुवार की शाम करीबन 5 से 6 बजे सीता राम सतनामी और रोहित तेंदुलकर की संदिग्ध अवस्था में मिले, जिसकी सूचना परिजनों को दी गई, परिजनों ने दोनों को उपचार के लिए नवागढ़ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहाँ से रोहित सतनामी को जिला अस्पताल रेफर किया गया और दोनों को डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया,,मामले ने नवागढ़ पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
मृतक रोहित तेंदुलकर के भाई ने बताया कि रोहित मजदूरी का काम करने के बाद शाम को घर पंहुचा और घूमने के लिए बाइक लेकर निकला, 15 मिनट बाद फोन से सूचना मिली कि उसकी तबीयत बिगड गई है,आसपास के लोगो से पूछने पर पता चला कि राम गोपाल ने लाकर सीता राम सतनामी और रोहित को देसी शराब दिया और चले गया , जिसे रोहित और सीता राम ने पी और कुछ समय बाद मुँह से झाग निकलने लगा, दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया, परिजनों ने इस मामले की जाँच और दोषियों के खिलाफ करवाई की मांग की।
नवागढ़ थाना क्षेत्र के रोकदा और अमोदा गाँव में भी दो साल पहले इसी तरह शराब पीने से मौत हुई थी,,और एक बार फिर शराब ने फिर से एक जान ले ली है, पुलिस इस मामले में पोस्ट मार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, शराब में जहर था या कुछ और इसका खुलासा होने के बाद पूरे प्रकरण की जाँच करेंगी।