तिजराम साहू ब्यूरो मुंगेली // पंजाब नैशनल बैंक द्वारा पूरे देश में *ऋण मुक्ति शिविर* का आयोजन किया गया। इसी क्रम में पंजाब नैशनल बैंक मंडल कार्यालय- बिलासपुर के अंतर्गत आने वाली शाखाओं – मुंगेली, खपरीकलां, शारदा और बरेला के ऋणधारकों हेतु शाखा मुंगेली में *ऋण मुक्ति शिविर* का आयोजन किया गया। शिविर में ऋणियों को *एक मुश्त समझौते* का लाभ प्रदान किया गया । इस अवसर पर मंडल कार्यालय बिलासपुर से उप मंडल प्रमुख श्री दिव्य रंजन नायक, मंडल शास्त्र प्रमुख श्री दीपराज तथा मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान कार्यालय से पी सी बेहरा महाप्रबंधक तथा अंचल शास्त्र प्रमुख श्री विश्वास जी सहायक महाप्रबंधक उपस्थित हुए। ऋण मुक्ति शिविर में बैंक द्वारा कुल रुपए 03 करोड़ का एक मुश्त समझौता किया गया।