*उप-सरपंच पद हेतु योगेश कश्यप हुए विजयी*
तिजराम साहू ब्यूरो मुंगेली ग्राम पंचायत धरमपुरा में उप-सरपंच पद के लिए हुए चुनाव में योगेश कश्यप और रामकुमार बंजारा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। दोनों प्रत्याशियों को समान रूप से 10-10 वोट मिले, जिससे टाई की स्थिति उत्पन्न हुई। इस परिस्थिति में टॉस के माध्यम से निर्णय लिया गया, जिसमें योगेश कश्यप विजयी घोषित हुए।