तिजराम साहू ब्यूरो मुंगेली अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज ग्राम पंचायत सिंघनपुरी में उपसरपंच का निर्वाचन हुआ जिसमें ग्राम के महिलाओं एवं पुरुषों पंच ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और आपसी समन्वय स्थापित कर सिंघनपुरी वार्ड क्रमांक 3 से निर्वाचित पंच निवी श्रीपाल सिंह ठाकुर को भरोसा जताते हुए निर्विरोध उपसरपंच चुन लिया। साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात पीठासीन अधिकारी द्वारा निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
इस दौरान नवनिर्वाचित उपसरपंच, सरपंच,पंच एवं सभी मिलकर ग्राम विकास को आगे बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि एकता में शक्ति है। सब मिलजुलकर काम करेंगे तभी इससे गाँव के विकास में कोई बाधा नहीं आएगी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच दिलीप भास्कर ,सिद्धराज ठाकुर, पीयूष सिंह , टेकराम साहू, अवध राम साहू, ठाकुर जी साहू,राजकुमार सोनकर सहित ग्राम के वरिष्ठजन मौजूद थे।