*ग्राम पंचायत परदेशीकापा में पहले ही प्रयास से निर्विरोध नवनिर्वाचित उपसरपंच बने – नवल खरे*

तिजराम साहू ब्यूरो मुंगेली लोरमी,  2025 में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आयोजन किया गया था जिसमे जनपद पंचायत लोरमी 20.02.2025 को ग्राम पंचायत चुनाव हुआ, इस दिन लोरमी क्षेत्र में चुनाव का कार्यक्रम आयोजन हुआ था, हर पंचायत में नए और पुराने उम्मीदवार सरपंच, पंचो के चुनाव लाडे, कही लोरमी क्षेत्र में नवनिर्वाचित सरपंच, पंच, को जीत मिली, तो कही पुराने सरपंच, पंच को जीत मिली, एसे ही मामला लोरमी ब्लाक के ग्राम पंचायत परदेशीकापा में देखने को मिला, यहाँ पहले ही प्रयास में नवल खरे उपसरपंच बने है, आपको बता दे कि ग्राम पंचायत परदेशीकापा में नवनिर्वाचित उपसरपंच नवल खरे बने है, उपसरपंच बनने पर सरपंच और पंचो में ख़ुशी की लहर दौड़ रही है, दरशल दिनांक 08.03.2025 को उपसरपंच के चुनाव हुआ, जिसमे ग्राम पंचायत परदेशीकापा के सरपंच और पचो के द्वारा नवल खरे को उपसरपंच बनाने पर सहमति बनी, और फिर बिना चुनाव कराये निर्विरोध नवल खरे को उपसरपंच पद पर जीत मिली | सरपंच और पंचो के चेहरे में मुस्कान छा गई, तथा उपसरपंच बनने पर नवल खरे को गुलाल से टिका लगाकर जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दी, जीत की खुशी में सरपंच, उपसरपंच और पंचगण पंचायत भवन के सामने वृक्ष रोपण किया गया, तथा डीजे लगाकर ग्राम पंचायत में जीत की खुशी में भ्रमण किया, उपसरपंच नवल खरे ने कहां कि मै ग्राम पंचायत परदेशीकापा के लोगो के लिए हमेश आगे रहूंगा, और ग्राम कोt विकास की ओर अग्रसर करूंगा । इस अवसर पर ग्राम पंचायत परदेशीकापा के नवनिर्वाचित सरपंच प्रतिनिधि सुभाष खाण्डेकर, सभी वार्डो के पंच गण और ग्राम वासी भारी संख्या में उपस्थित रहे |

Trending News

Technology

तिजराम साहू ब्यूरो मुंगेली लोरमी,  2025 में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आयोजन किया गया था जिसमे जनपद पंचायत लोरमी 20.02.2025 को ग्राम पंचायत चुनाव हुआ, इस दिन लोरमी क्षेत्र में चुनाव का कार्यक्रम आयोजन हुआ था, हर पंचायत में नए और पुराने उम्मीदवार सरपंच, पंचो के चुनाव लाडे, कही लोरमी क्षेत्र में नवनिर्वाचित सरपंच, पंच, को जीत मिली, तो कही पुराने सरपंच, पंच को जीत मिली, एसे ही मामला लोरमी ब्लाक के ग्राम पंचायत परदेशीकापा में देखने को मिला, यहाँ पहले ही प्रयास में नवल खरे उपसरपंच बने है, आपको बता दे कि ग्राम पंचायत परदेशीकापा में नवनिर्वाचित उपसरपंच नवल खरे बने है, उपसरपंच बनने पर सरपंच और पंचो में ख़ुशी की लहर दौड़ रही है, दरशल दिनांक 08.03.2025 को उपसरपंच के चुनाव हुआ, जिसमे ग्राम पंचायत परदेशीकापा के सरपंच और पचो के द्वारा नवल खरे को उपसरपंच बनाने पर सहमति बनी, और फिर बिना चुनाव कराये निर्विरोध नवल खरे को उपसरपंच पद पर जीत मिली | सरपंच और पंचो के चेहरे में मुस्कान छा गई, तथा उपसरपंच बनने पर नवल खरे को गुलाल से टिका लगाकर जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दी, जीत की खुशी में सरपंच, उपसरपंच और पंचगण पंचायत भवन के सामने वृक्ष रोपण किया गया, तथा डीजे लगाकर ग्राम पंचायत में जीत की खुशी में भ्रमण किया, उपसरपंच नवल खरे ने कहां कि मै ग्राम पंचायत परदेशीकापा के लोगो के लिए हमेश आगे रहूंगा, और ग्राम कोt विकास की ओर अग्रसर करूंगा । इस अवसर पर ग्राम पंचायत परदेशीकापा के नवनिर्वाचित सरपंच प्रतिनिधि सुभाष खाण्डेकर, सभी वार्डो के पंच गण और ग्राम वासी भारी संख्या में उपस्थित रहे |