*बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ”—केवल एक नारा नहीं, बल्कि हमारी सरकार का संकल्प है – केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू*
दिल्ली:- केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) द्वारा निर्मित एवं सामाजिक संघटन सलाम बालक ट्रस्ट द्वारा संचालित “बालिका गृह -उड़ान” का उद्घाटन किये।
इस अवसर पर श्री साहू ने कहा कि यह गृह केवल एक भवन नहीं है बल्कि सैकड़ों बेटियों के सुरक्षित और सम्मानजनक भविष्य की नींव है।यह आश्रय गृह उन बच्चियों के लिए एक संजीवनी बनेगा, जिन्हें जीवन में कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा है। यह केवल चार दीवारों का ढांचा नहीं, बल्कि एक ऐसा स्थान होगा, जहाँ हर बेटी को प्यार, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की शक्ति मिलेगी।
मुझे गर्व है कि हमारी सरकार समाज के कमजोर वर्गों, विशेष रूप से बेटियों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयास करती है। शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन और सुरक्षा—ये हमारी प्राथमिकताएँ हैं। हम हर उस बाधा को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो हमारी बेटियों के विकास के मार्ग में आती है।
श्री साहू ने दिल्ली मेट्रो रेल के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि दिल्ली मेट्रो एक परिवहन सेवा के रूप में ही नहीं, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व के रूप में भी दिल्ली मेट्रो अपनी भूमिका निभा रही है, यह अत्यंत प्रशंसनीय है।
श्री साहू ने कहा कि आश्रय गृह में रहने वाली हर बालिका बेसहारा नहीं, बल्कि भविष्य की निर्माता है। हम हर बेटी को सशक्त करेंगे,उन्हें शिक्षा देंगे, हुनर देंगे और आगे बढ़ने के अवसर देंगे, ताकि वे अपने पैरों पर खड़ी हो सकें और समाज में सम्मानजनक स्थान प्राप्त करें।
इस अवसर पर डॉ. विकास कुमार प्रबंध निदेशक, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन,सामाजिक संगठन,सलाम बालक ट्रस्ट के अधिकारियों, शिक्षकों और स्वयंसेवक उपस्थित रहे।