*भारत व न्युजीलैंड आईसीसी चैम्पियन ट्राफी फायनल मुकाबला को लेकर लोरमी क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह का महौल, डिप्टी सीएम में जुड़े रहेगे क्रिकेट प्रेमियों के साथ*

मुंगेली चौक एलईडी स्क्रीन में क्रिकेट प्रेमी मैच आनन्द लेंगे

तिजराम साहू ब्यूरो मुंगेली लोरमी – भारत व न्युजीलैंड टीम के द्वारा दुबई में आईसीसी चैम्पियन ट्राफी का फायनल मैच खेला जाना है भारतीय टीम के फायनल में जगह बनाने से लेकर पहले से प्रशंसको में उत्साह है वही आज फायनल मुकाबला में जीत के लिए लोरमी क्रिकेट प्रेमियों के द्वारा काफी उत्साह देखा जा रहा है क्रिकेट प्रेमियों के के भारतीय टीम के जीत के लिए प्रार्थना कर रहे है क्रिकेट प्रेमीयों के द्वारा कहा जा रहा है भारतीय टीम के जीत से होली के साथ दीवाली की तरह मनाया जायेगा। वही भारतीय टीम के जीत के लिए उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने भी शुभकामनाएं दिये है।

भारतीय टीम के फायनल पहुॅचने के साथ पुरे भारत में उत्साह का महौल है यही उत्साह लोरमी क्रिकेट प्रेमियों में देखना को मिल रहा है भारतीय टीम के जीत के लिए प्रार्थना कर है साथ ही भारतीय टीम के जीत के लिए शुभकामनाएं क्रिकेट प्रेमियों के द्वारा दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं लोरमी विधायक अरूण साव के द्वारा क्रिकेट प्रेमियो का उत्साह बढ़ाने के लिए मैच के दौरान आनलाईन क्रिकेट प्रेमियों के साथ जुडे़ रहेंगें।

लोरमी क्रिकेट प्रेमियों के द्वारा आईसीसी चैम्पियन ट्राफी के फायनल मैच में उत्साह मनाने के लिए भारत व न्युजीलैंड के मैच को यादगार मनाने के लिए लोरमी क्रिकेट प्रेमियों के द्वारा मुॅगेली चौक में शाम 5 बजे से अक्षर एड एजेंसी के सौजन्य से एलईडी स्क्रीन से क्रिकेट प्रेमी मैच का आनंद लेगे।

आपको बता दे कि इससे पहले आईसीसी चैम्यिपयन ट्राफी के भारत और आस्ट्रेलिया के सेमीफायनल मुकाबला में लोरमी क्रिकेट प्रेमियो में एलईडी में मैच का सीधा प्रसारण का लाभ उठाये थे भारतीय टीम के जीत पर जश्न मनाये थे, वही एक बार फिर फायनल मुकाबले में भारत व न्युजीलैंड के बीच मैच का लाईव प्रसारण में क्रिकेट प्रेमी व नगरवासी उत्साह मनाने के लिए तैयार है सभी क्रिकेट प्रेमियों को मैच प्रारंभ होने का इंतजार है।

Trending News

Technology

मुंगेली चौक एलईडी स्क्रीन में क्रिकेट प्रेमी मैच आनन्द लेंगे तिजराम साहू ब्यूरो मुंगेली लोरमी - भारत व न्युजीलैंड टीम के द्वारा दुबई में आईसीसी चैम्पियन ट्राफी का फायनल मैच खेला जाना है भारतीय टीम के फायनल में जगह बनाने से लेकर पहले से प्रशंसको में उत्साह है वही आज फायनल मुकाबला में जीत के लिए लोरमी क्रिकेट प्रेमियों के द्वारा काफी उत्साह देखा जा रहा है क्रिकेट प्रेमियों के के भारतीय टीम के जीत के लिए प्रार्थना कर रहे है क्रिकेट प्रेमीयों के द्वारा कहा जा रहा है भारतीय टीम के जीत से होली के साथ दीवाली की तरह मनाया जायेगा। वही भारतीय टीम के जीत के लिए उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने भी शुभकामनाएं दिये है। भारतीय टीम के फायनल पहुॅचने के साथ पुरे भारत में उत्साह का महौल है यही उत्साह लोरमी क्रिकेट प्रेमियों में देखना को मिल रहा है भारतीय टीम के जीत के लिए प्रार्थना कर है साथ ही भारतीय टीम के जीत के लिए शुभकामनाएं क्रिकेट प्रेमियों के द्वारा दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं लोरमी विधायक अरूण साव के द्वारा क्रिकेट प्रेमियो का उत्साह बढ़ाने के लिए मैच के दौरान आनलाईन क्रिकेट प्रेमियों के साथ जुडे़ रहेंगें। लोरमी क्रिकेट प्रेमियों के द्वारा आईसीसी चैम्पियन ट्राफी के फायनल मैच में उत्साह मनाने के लिए भारत व न्युजीलैंड के मैच को यादगार मनाने के लिए लोरमी क्रिकेट प्रेमियों के द्वारा मुॅगेली चौक में शाम 5 बजे से अक्षर एड एजेंसी के सौजन्य से एलईडी स्क्रीन से क्रिकेट प्रेमी मैच का आनंद लेगे। आपको बता दे कि इससे पहले आईसीसी चैम्यिपयन ट्राफी के भारत और आस्ट्रेलिया के सेमीफायनल मुकाबला में लोरमी क्रिकेट प्रेमियो में एलईडी में मैच का सीधा प्रसारण का लाभ उठाये थे भारतीय टीम के जीत पर जश्न मनाये थे, वही एक बार फिर फायनल मुकाबले में भारत व न्युजीलैंड के बीच मैच का लाईव प्रसारण में क्रिकेट प्रेमी व नगरवासी उत्साह मनाने के लिए तैयार है सभी क्रिकेट प्रेमियों को मैच प्रारंभ होने का इंतजार है।