*जनदर्शन में सुनी गई आमजनों की समस्याएं, 158 लोगों ने सौंपे आवेदन*

मुंगेली// जिला कलेक्टोरेट में आज आयोजित जनदर्शन में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आंनद डोंगरे और श्री अजीत पुजारी ने आमजनों की समस्याओं और मांगों को गंभीरतापूर्वक सुनी। कलेक्टर श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में आयोजित जनदर्शन में कई समस्याओं का मौके पर निराकरण किया। वहीं कई समस्याओं का नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए गए। जनदर्शन में 158 से अधिक लोगों ने अपनी मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।
ग्राम नथेलापारा के नेमिनबाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम पतालकुंडी के रमेश कुमार ने ग्राम में सीसीरोड निर्माण कराने, ग्राम लगरा के बलराम सोनकर ने नहर निर्माण में अधिग्रहित भूमि का मुआवजा राशि दिलाने, ग्राम टिहुलाडीह के कलीराम सोनवानी ने वंश वृक्ष व मूल निवास बनवाने, ग्राम घनाघाट के अनिता यादव ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का लाभ दिलाने, अंजू पटेल ने आवास व शौचालय योजना का लाभ दिलाने, बिप्ती यादव ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ दिलाने, ग्राम गोल्हापारा के रामजी फौजी ने ग्राम मेघापारा के शासकीय प्राथमिक शाला में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कराने, ग्राम कैथ नवागांव के रहस ने शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने, ग्राम हरदी के सदाराम ने अपनी भूमि का व्यवस्थापन कराने, ग्राम डोडा के निर्मलाबाई ने मुक्तिधाम एवं बाजार शेड निर्माण कराने, ग्राम अमलीडीह के तबस्सुम ने श्रम विभाग की योजनाओं से लाभांवित करने संबंधी आवेदन सहित अन्य आवेदकों ने अपनी मांगों व समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में आवेदकगण उपस्थित थे।

 

Trending News

Technology

मुंगेली// जिला कलेक्टोरेट में आज आयोजित जनदर्शन में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आंनद डोंगरे और श्री अजीत पुजारी ने आमजनों की समस्याओं और मांगों को गंभीरतापूर्वक सुनी। कलेक्टर श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में आयोजित जनदर्शन में कई समस्याओं का मौके पर निराकरण किया। वहीं कई समस्याओं का नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए गए। जनदर्शन में 158 से अधिक लोगों ने अपनी मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। ग्राम नथेलापारा के नेमिनबाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम पतालकुंडी के रमेश कुमार ने ग्राम में सीसीरोड निर्माण कराने, ग्राम लगरा के बलराम सोनकर ने नहर निर्माण में अधिग्रहित भूमि का मुआवजा राशि दिलाने, ग्राम टिहुलाडीह के कलीराम सोनवानी ने वंश वृक्ष व मूल निवास बनवाने, ग्राम घनाघाट के अनिता यादव ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का लाभ दिलाने, अंजू पटेल ने आवास व शौचालय योजना का लाभ दिलाने, बिप्ती यादव ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ दिलाने, ग्राम गोल्हापारा के रामजी फौजी ने ग्राम मेघापारा के शासकीय प्राथमिक शाला में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कराने, ग्राम कैथ नवागांव के रहस ने शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने, ग्राम हरदी के सदाराम ने अपनी भूमि का व्यवस्थापन कराने, ग्राम डोडा के निर्मलाबाई ने मुक्तिधाम एवं बाजार शेड निर्माण कराने, ग्राम अमलीडीह के तबस्सुम ने श्रम विभाग की योजनाओं से लाभांवित करने संबंधी आवेदन सहित अन्य आवेदकों ने अपनी मांगों व समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में आवेदकगण उपस्थित थे।