*प्राथमिक शाला डबरी में 5वीं के छात्रों को दी गई विदाई*

तिजराम साहू ब्यूरो मुंगेली पंडरिया ब्लाक के शासकीय प्राथमिक शाला डबरी में अध्यनरत 05 वीं के छात्रों को विदाई दिया गया। इस अवसर पर छात्रों ने 5 साल के अनुभव को बताया. विदाई में छात्रों को पेन भेंट किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद श्रीवास्तव ने छात्रों को उनके उज्वल भविष्य की कामना किया। शाला के प्रधानपाठक श्री होरीलाल गबेल ने बच्चों शुभकामनायें देते हुए कहा जीवन में शिक्षा अनिवार्य है. इसके लिए ईमानदारी से मेहनत, समय का सदुपयोग, अनुशासन अनिवार्य है. गबेल ने कहा मन के हारे हार है मन के जीते जीत. विद्यार्थी दृढ़ संकल्प से मंजिल को प्राप्त कर सकता है, इसके लिए अध्यन बहुत जरुरी है. कार्यक्रम में मिडिल स्कूल के शिक्षक दिलीप देवांगन गीत गाकर बच्चों को हँसाया और शुभकामना दिया.कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य यादूराम सागर, व्यख्याता, राजेश चंद्राकर, श्रीमती नीलू कश्यप, मिडिल स्कूल के शिक्षक श्रीराधेलाल टोंडर, छवि यादव, प्राथमिक स्कूल के शिक्षक संजय चतुर्वेदी, फागुराम साहू ने बच्चों शुभकामनाए दिया।

Trending News

Technology

तिजराम साहू ब्यूरो मुंगेली पंडरिया ब्लाक के शासकीय प्राथमिक शाला डबरी में अध्यनरत 05 वीं के छात्रों को विदाई दिया गया। इस अवसर पर छात्रों ने 5 साल के अनुभव को बताया. विदाई में छात्रों को पेन भेंट किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद श्रीवास्तव ने छात्रों को उनके उज्वल भविष्य की कामना किया। शाला के प्रधानपाठक श्री होरीलाल गबेल ने बच्चों शुभकामनायें देते हुए कहा जीवन में शिक्षा अनिवार्य है. इसके लिए ईमानदारी से मेहनत, समय का सदुपयोग, अनुशासन अनिवार्य है. गबेल ने कहा मन के हारे हार है मन के जीते जीत. विद्यार्थी दृढ़ संकल्प से मंजिल को प्राप्त कर सकता है, इसके लिए अध्यन बहुत जरुरी है. कार्यक्रम में मिडिल स्कूल के शिक्षक दिलीप देवांगन गीत गाकर बच्चों को हँसाया और शुभकामना दिया.कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य यादूराम सागर, व्यख्याता, राजेश चंद्राकर, श्रीमती नीलू कश्यप, मिडिल स्कूल के शिक्षक श्रीराधेलाल टोंडर, छवि यादव, प्राथमिक स्कूल के शिक्षक संजय चतुर्वेदी, फागुराम साहू ने बच्चों शुभकामनाए दिया।