*रहंगी पंचायत की अनूठी पहल*

*कक्षा 5 व कक्षा 8 वी की परीक्षा संध्या के पूर्व परीक्षा पे चर्चा ,सह विदाई समारोह आयोजित कर विद्यार्थियों पंचायत परिवार ,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के द्वारा पानी की बाटल,कंपास बॉक्स,पेंसिल , इरेजर , सापन र, स्केल अन्य परीक्षा उपयोगी सामग्री बांटा गया।*

परदेसी यादव ब्यूरो लोरमी मुंगेली:- आज दिनांक 15-03-2025 को शासकीय प्राथमिक माध्यमिक शाला रहंगी में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर मोदी की परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तर्ज पर ,परीक्षा पे चर्चा सह विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।अतः इस अवसर पर नवनियुक्त सरपंच सुखमनी भगवान सिंह पोर्ते ने बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए बच्चों को भयमुक्त होकर बिना किसी डर के परीक्षा देने को बात कही।उद्बोधन के अगले क्रम उप सरपंच संध्या भोला राम साहु ने कहा की परीक्षा विद्यार्थी जीवन की एक प्रक्रिया है जिससे हर किसी को गुजरना पड़ता है इसलिए आप सभी निः संकोच होकर ,तनाव से मुक्त होकर परीक्षा देने की बात कही साथ शिक्षकों को अध्ययन अध्यापन के साथ नैतिक और सदाचार पर जोर देने के बात कही।
कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक अभिजीत तिवारी ने किया।
अतः इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि भगवान सिंह पोर्ते,उपसरपंच प्रतिनिधि भोला राम साहु ,शाला प्रबंधन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव, प्रधान पाठक चंद्रकांत डडसेना , आबिदा परवीन समस्त पंच गण, शिक्षक शिक्षिकाएं, गांव के वरिष्ठ जन , युवा , रसोइया ,आंगन बाड़ी कार्य कर्ता ,स्व सहायता समूह के सदस्य ,नारीशक्ति और ग्रामीण जन बड़ी संख्या में सम्मिलित रहे।

Trending News

Technology

*कक्षा 5 व कक्षा 8 वी की परीक्षा संध्या के पूर्व परीक्षा पे चर्चा ,सह विदाई समारोह आयोजित कर विद्यार्थियों पंचायत परिवार ,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के द्वारा पानी की बाटल,कंपास बॉक्स,पेंसिल , इरेजर , सापन र, स्केल अन्य परीक्षा उपयोगी सामग्री बांटा गया।* परदेसी यादव ब्यूरो लोरमी मुंगेली:- आज दिनांक 15-03-2025 को शासकीय प्राथमिक माध्यमिक शाला रहंगी में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर मोदी की परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तर्ज पर ,परीक्षा पे चर्चा सह विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।अतः इस अवसर पर नवनियुक्त सरपंच सुखमनी भगवान सिंह पोर्ते ने बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए बच्चों को भयमुक्त होकर बिना किसी डर के परीक्षा देने को बात कही।उद्बोधन के अगले क्रम उप सरपंच संध्या भोला राम साहु ने कहा की परीक्षा विद्यार्थी जीवन की एक प्रक्रिया है जिससे हर किसी को गुजरना पड़ता है इसलिए आप सभी निः संकोच होकर ,तनाव से मुक्त होकर परीक्षा देने की बात कही साथ शिक्षकों को अध्ययन अध्यापन के साथ नैतिक और सदाचार पर जोर देने के बात कही। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक अभिजीत तिवारी ने किया। अतः इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि भगवान सिंह पोर्ते,उपसरपंच प्रतिनिधि भोला राम साहु ,शाला प्रबंधन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव, प्रधान पाठक चंद्रकांत डडसेना , आबिदा परवीन समस्त पंच गण, शिक्षक शिक्षिकाएं, गांव के वरिष्ठ जन , युवा , रसोइया ,आंगन बाड़ी कार्य कर्ता ,स्व सहायता समूह के सदस्य ,नारीशक्ति और ग्रामीण जन बड़ी संख्या में सम्मिलित रहे।