परदेशी यादव ब्यूरो लोरमी :-राजीव गांधी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय लोरमी में महाविद्यालय परिवार के सदस्यों के द्वारा होली मिलन का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित प्रो. एस.के.जांगड़े,डॉ. आर.एस.साहू, डॉ.नरेंद्र सलूजा, श्री पी.पी. लाठिया,श्री आर.के. श्रीवास्तव,प्रो.हेमा आर.टंडन, प्रो.नितेश गढ़ेवाल, डॉ.अर्चना भास्कर,प्रो.महेंद्र पात्रे, प्रो.देवेंद्र जायसवाल,प्रो.विवेक साहू,डॉ.गंगा गुप्ता, प्रो.अमित निषाद, प्रो.मनीष कश्यप,प्रो.गुरुदेव निषाद, प्रो.श्रेया श्रीवास्तव, प्रो. सुषमा डहरिया, श्री पूर्णेश जायसवाल,श्री गंगाराम जायसवाल,श्री अविनाश निर्मलकर, श्री भागबली जायसवाल, श्री शिव कुमार यादव,श्री अविनाश साहू, श्री मुकेश यादव, श्री नंदू जायसवाल आदि। महाविद्यालय के सदस्य उपस्थित रहे।