*समृद्ध छत्तीसगढ़ किसान संघ का मुंगेली में गठन -*

परदेसी यादव ब्यूरो लोरमी :-आज समृद्ध छत्तीसगढ़ किसान संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के नेतृत्व में मुंगेली जिला में जिला प्रमुख का गठन किया गया प्रांत कार्यकारी सदस्य मीडिया प्रभारी सुनील जायसवाल, सोनी वर्मा , राजाराम वर्मा, रंजित साहू, अजय कुमार चंद्रवंशी, मोहन वर्मा और किसानों के सर्वसहमति से जिला समिति मुंगेली का गठन किया गया ।
1. जलेश साहू,पिपरखुटि जिलाध्यक्ष
2. मनहारण साहू, पिपरखुटिजिलामंत्री
3. श्याममुकुंद साहू रहंगी जिलाउपाध्यक्ष
4. प्रमोद कश्यप रबेलीकोषाध्यक्ष
5. रविन्द्र साहू तुरवारी सहमंत्री

इसके पश्चात समृद्ध छत्तीसगढ़ किसान संघ के प्रांत कार्यकारणी और नवनियुक्त जिला मुंगेली के जिलाध्यक्ष और उनके सदस्यों के साथ किसानों के विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर मुंगेली से मुलाकात करने के पश्चात ज्ञापन सौंपा गया ।

Trending News

Technology

परदेसी यादव ब्यूरो लोरमी :-आज समृद्ध छत्तीसगढ़ किसान संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के नेतृत्व में मुंगेली जिला में जिला प्रमुख का गठन किया गया प्रांत कार्यकारी सदस्य मीडिया प्रभारी सुनील जायसवाल, सोनी वर्मा , राजाराम वर्मा, रंजित साहू, अजय कुमार चंद्रवंशी, मोहन वर्मा और किसानों के सर्वसहमति से जिला समिति मुंगेली का गठन किया गया । 1. जलेश साहू,पिपरखुटि जिलाध्यक्ष 2. मनहारण साहू, पिपरखुटिजिलामंत्री 3. श्याममुकुंद साहू रहंगी जिलाउपाध्यक्ष 4. प्रमोद कश्यप रबेलीकोषाध्यक्ष 5. रविन्द्र साहू तुरवारी सहमंत्री इसके पश्चात समृद्ध छत्तीसगढ़ किसान संघ के प्रांत कार्यकारणी और नवनियुक्त जिला मुंगेली के जिलाध्यक्ष और उनके सदस्यों के साथ किसानों के विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर मुंगेली से मुलाकात करने के पश्चात ज्ञापन सौंपा गया ।