मनोज साहू ब्यूरो जांजगीर चांपा कोटमी सोनार की पूर्व महिला आदिवासी सरपंच रामिन बाई नेताम की अजाक थाने में की गई शिकायत पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है । मालूम हो कि कोटमी सुनार की पूर्व आदिवासी महिला सरपंच के साथ जनपद पंचायत सीईओ हिमांशु के द्वारा बत्तमीजी करते हुए आदिवासी महिला का हाथ खींचा गया था जिस पर पूर्व सरपंच ने अजाक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है । ऐसा कहा जा रहा है कि जनपद पंचायत सीईओ हिमांशु गुप्ता के प्रभाव में अजाक थाना द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है । मिली जानकारी के अनुसार कोटमी सुनार की पूर्व सरपंच रामीन बाई पर 6 लाख का भवन बनाने का कर्ज था सरपंची जाने के बाद भवन निर्माण सामग्री के दुकानदार उन्हें परेशान कर रहे थे तो उन्होंने जनपद सीईओ हिमांशु गुप्ता से मिलकर अपनी समस्या बताई सीईओ हिमांशु गुप्ता के द्वारा कहा गया कि 15 वें वित्त की राशि से भवन निर्माण का भुगतान कर दिया जाएगा । इस विषय में जब पूर्व सरपंच रामीन बाई सचिव इलाही मोहम्मद के साथ जनपद पंचायत कार्यालय में मिलने गई तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से निकल रहे का हिमांशु गुप्ता ने उनका हाथ खीचा दिया और उन्हें आदिवासी गोड गंवार कह कर उन्हें बेइज्जत किया जिससे उनके हाथों की चूड़ियां टूट गई थी । इस क्रूरता पूर्वक व्यवहार के लिए आदिवासी महिला सरपंच ने अजाक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है लेकिन आज एक सप्ताह बीतने के बाद भी इस मामले में अजाक थाने के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है जिससे लोगों में चर्चा है कि सीईओ हिमांशु गुप्ता के द्वारा जांच रुकवाया जा रहा है।चर्चा यह भी है कि जनपद सीईओ हिमांशु गुप्ता अपने को फंसते देख पूरे जनपद कर्मचारियों को सामने कर तीन सचिवों की शिकायत कराई गई है लेकिन उनके कर्मचारि दबे जुबान से कह रहे है कि अपने लड़ाई को पूरे जनपद के लड़ाई बना दिये है। अपने चहेते नेताओ से अजाक थाना में दबाव बनाया जा रहा है