*अकलतरा ग्राम पंचायत रसेडा के पंच लोक नारायण निर्मलकर द्वारा सचिव इलाही मोहम्मद के बारे में झूठा शिकायत किया है * 

*सचिव इलाही मोहम्मद ने झूठा बताया है । मालूम हो कि जनपद पंचायत सीईओ अकलतरा और जिला पंचायत सीईओ जांजगीर से पंच लोकनारायण निरर्मलकर ने शिकायत दर्ज कराई गई है*


मनोज साहू ब्यूरो जांजगीर चांपा जमीनी हकीकत पता करने पर पता चला उनके पंच पन्नू लाल और प्रफुल शत्रुघ्न पंच ने बताया पंच लोकनारायण सचिव से पिछले कार्यकाल का 40 हजार मांग रहा था जिसके जवाब में सचिव बोला मुझे यहां आए 2 माह हुआ है । अभी सरपंच का साइन बैंक नहीं आया है । इस मामले में पूर्व सचिव सरपंच का कहना है कि पंच लोकनारायण द्वारा अपने स्वयं के कार्यक्रम के लिए टेंट लगवाया था तो ग्राम पंचायत क्यों पैसा देगी । लोगों ने बताया कि लोकनारायण द्वारा हमेशा ऐसे ही मांग हमेशा किया जाता है । गांव के लोगों ने बताया कि सचिव इलाही मोहम्मद जब से पंचायत रसेडा आया है , नित्य नया काम करते जा रहा है जो उनको पसंद नहीं आ रहा है । पंचो का कहना है लोकनारायण सरपंच को धमकी देता है कि 17 पंच मेरे पास है , पंच ने भी कहा पूरे जनपद में आवास प्लस 02 का फोटो टेकिंग सबसे जादा इलाही सचिव के द्वारा किया गया है यहां नियम बना था पंच द्वारा की एक दो वार्ड से शुरू होगा जो कोई रह जाएगा , उसे 20 वार्ड पूरा होने पर किया जाएगा । ग्रामीणों ने बताया कि सचिव सुबह 10 बजे आता था उनके साथ उस वार्ड का पंच साथ होता था शाम 6 बजे तक सचिव द्वारा कार्य पूरी ईमानदारी से किया जाता था । पंच पन्नू ,प्रफुल और शत्रुघ्न द्वारा बताया गया कि सचिव इलाही मोहम्मद के जाने के बाद पंच लोक नारायण जनपद और जिला में पास करना पड़ता है कह कर सभी हितग्राहियों से 500,1000 तक वसूली करता था । इसका हकीकत ग्राम वासियों से पता किया सागर,मनोज निर्मलकर द्वारा बताया गए इलाही सचिव बहुत अच्छा व्यवहारिक व्यक्ति है लोकनारायण सामाजिक व्यक्ति नहीं है सिर्फ और सिर्फ आवास के नाम पर पैसा वसूली करता है इलाही के विरोध करने का नतीजा इलाही का शिकायत है

Trending News

Technology

*सचिव इलाही मोहम्मद ने झूठा बताया है । मालूम हो कि जनपद पंचायत सीईओ अकलतरा और जिला पंचायत सीईओ जांजगीर से पंच लोकनारायण निरर्मलकर ने शिकायत दर्ज कराई गई है* मनोज साहू ब्यूरो जांजगीर चांपा जमीनी हकीकत पता करने पर पता चला उनके पंच पन्नू लाल और प्रफुल शत्रुघ्न पंच ने बताया पंच लोकनारायण सचिव से पिछले कार्यकाल का 40 हजार मांग रहा था जिसके जवाब में सचिव बोला मुझे यहां आए 2 माह हुआ है । अभी सरपंच का साइन बैंक नहीं आया है । इस मामले में पूर्व सचिव सरपंच का कहना है कि पंच लोकनारायण द्वारा अपने स्वयं के कार्यक्रम के लिए टेंट लगवाया था तो ग्राम पंचायत क्यों पैसा देगी । लोगों ने बताया कि लोकनारायण द्वारा हमेशा ऐसे ही मांग हमेशा किया जाता है । गांव के लोगों ने बताया कि सचिव इलाही मोहम्मद जब से पंचायत रसेडा आया है , नित्य नया काम करते जा रहा है जो उनको पसंद नहीं आ रहा है । पंचो का कहना है लोकनारायण सरपंच को धमकी देता है कि 17 पंच मेरे पास है , पंच ने भी कहा पूरे जनपद में आवास प्लस 02 का फोटो टेकिंग सबसे जादा इलाही सचिव के द्वारा किया गया है यहां नियम बना था पंच द्वारा की एक दो वार्ड से शुरू होगा जो कोई रह जाएगा , उसे 20 वार्ड पूरा होने पर किया जाएगा । ग्रामीणों ने बताया कि सचिव सुबह 10 बजे आता था उनके साथ उस वार्ड का पंच साथ होता था शाम 6 बजे तक सचिव द्वारा कार्य पूरी ईमानदारी से किया जाता था । पंच पन्नू ,प्रफुल और शत्रुघ्न द्वारा बताया गया कि सचिव इलाही मोहम्मद के जाने के बाद पंच लोक नारायण जनपद और जिला में पास करना पड़ता है कह कर सभी हितग्राहियों से 500,1000 तक वसूली करता था । इसका हकीकत ग्राम वासियों से पता किया सागर,मनोज निर्मलकर द्वारा बताया गए इलाही सचिव बहुत अच्छा व्यवहारिक व्यक्ति है लोकनारायण सामाजिक व्यक्ति नहीं है सिर्फ और सिर्फ आवास के नाम पर पैसा वसूली करता है इलाही के विरोध करने का नतीजा इलाही का शिकायत है