*भारतीय सेना अग्निवीर की चयन सूची में जिले से अनेक युवकों का नाम लिस्ट में हुए शामिल*

*अपने गांव जिले तथा राज्य में इतने फौजी तैयार करूंगा कि जिले के नाम फ़ौज के नाम से जाने – भूतपूर्व सैनिक त्रिभुवन यादव*


तिजराम साहू ब्यूरो मुंगेली // जिले के युवकों में देश प्रेम और भारत माता के लिए समर्पण की भावना इस कदर सुमार है कि जब भारतीय सेना के अग्निवीर की चयन सूची जारी हुआ तो जिले से अनेक युवकों का नाम लिस्ट में देखने के लिए मिला । जो शहर वासियों के लिए बड़ी खुशी की बात है। युवकों में देश सेवा लेकर भारी उत्साह एवं जोश देखने को मिला। चयन सूची के अनुसार दीपेश यादव, विवेक यादव, आकाश सप्रे, आकाश ठाकुर, आकाश साहू, गन्नू साहू, मगन निषाद, दीपक साहू, महेश साहू, अशोक साहू, घनश्याम पटेल सहित अन्य नाम शामिल रहा। सभी वही विद्यार्थी है जिन्हें भूतपूर्व सैनिक त्रिभुवन यादव पिछले एक वर्ष से मुंगेली स्टेडियम में निःशुल्क रूप से तैयारी करा रहे थे । पिछले तीन साल से उनके द्वारा बिना किसी शुल्क के ये मुहिम शुरू किया है और हर साल की ही भांति इस बार भी मुंगेली स्टेडियम ग्राउंड से लगभग सभी बच्चे अपना मुकाम हासिल किए है। इस दौरान त्रिभुवन यादव ने कहा कि उनका सेना से सेवानिवृत होने के पीछे केवल एक ही उद्देश्य था कि मैं अपने गांव जिले तथा राज्य में इतने फौजी तैयार करूंगा कि एक समय में हमारे जिले को लोग फौज के नाम से जानेंगे । उन्होंने ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Trending News

Technology

*अपने गांव जिले तथा राज्य में इतने फौजी तैयार करूंगा कि जिले के नाम फ़ौज के नाम से जाने - भूतपूर्व सैनिक त्रिभुवन यादव* तिजराम साहू ब्यूरो मुंगेली // जिले के युवकों में देश प्रेम और भारत माता के लिए समर्पण की भावना इस कदर सुमार है कि जब भारतीय सेना के अग्निवीर की चयन सूची जारी हुआ तो जिले से अनेक युवकों का नाम लिस्ट में देखने के लिए मिला । जो शहर वासियों के लिए बड़ी खुशी की बात है। युवकों में देश सेवा लेकर भारी उत्साह एवं जोश देखने को मिला। चयन सूची के अनुसार दीपेश यादव, विवेक यादव, आकाश सप्रे, आकाश ठाकुर, आकाश साहू, गन्नू साहू, मगन निषाद, दीपक साहू, महेश साहू, अशोक साहू, घनश्याम पटेल सहित अन्य नाम शामिल रहा। सभी वही विद्यार्थी है जिन्हें भूतपूर्व सैनिक त्रिभुवन यादव पिछले एक वर्ष से मुंगेली स्टेडियम में निःशुल्क रूप से तैयारी करा रहे थे । पिछले तीन साल से उनके द्वारा बिना किसी शुल्क के ये मुहिम शुरू किया है और हर साल की ही भांति इस बार भी मुंगेली स्टेडियम ग्राउंड से लगभग सभी बच्चे अपना मुकाम हासिल किए है। इस दौरान त्रिभुवन यादव ने कहा कि उनका सेना से सेवानिवृत होने के पीछे केवल एक ही उद्देश्य था कि मैं अपने गांव जिले तथा राज्य में इतने फौजी तैयार करूंगा कि एक समय में हमारे जिले को लोग फौज के नाम से जानेंगे । उन्होंने ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।