*श्रीमद्भागवत महापुराण में श्री कृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुनकर श्रोता भाव विभोर हुए श्रोता*

*जिले के ग्राम गोरखपुर में महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन 28 मार्च तक*

तिजराम साहू ब्यूरो मुंगेली // जिले के ग्राम गोरखपुर सेतगंगा ,मुंगेली निवासी सुरेश केशरवानी के निवास में संगीतमय श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन 20 से 28 मार्च तक कथावाचक पंडित पुरुषोत्तम प्रसाद शास्त्री द्वारा किया रहा है। भागवत कथा के पांचवें दिन कथा व्यास पुरुषोत्तम प्रसाद शास्त्री ने कहा कि कलयुग में श्रीमद भागवत कथा सुनने बस से मोक्ष की प्राप्ति हो जाता है ऐसा माना जाता है यह कथा सुनने मात्र से व्यक्ति भव सागर से पार हो जाता है और उसे सगुण प्राप्त होते हैं साथ ही जन्म जन्मांतर के पाप का अंत हो जाता है । श्री कृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुनकर श्रोता भाव विभोर हो गए। आयोजन को सफ़ल बनाने के लिए डॉ पन्ना लाल केशरवानी, डॉ सुरेश केशरवानी, डॉ एस डी केशरवानी, देवलाल केशरवानी, प्रेम कुमार केशरवानी, आशीष केशरवानी,अखिल केशरवानी, राम दत्त केशरवानी मनोज केशरवानी नीरज केशरवानी, निशांत केशरवानी, सत्येन्द्र केशरवानी, योगेश केशरवानी, सलिल केशरवानी सचिन केशरवानी, ज्ञानेश केशरवानी, ब्रजेश केशरवानी, अमितेश राजू केशरवानी परिवार सहित ईष्ट मित्र जुटे हुए हैं।

Trending News

Technology

*जिले के ग्राम गोरखपुर में महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन 28 मार्च तक* तिजराम साहू ब्यूरो मुंगेली // जिले के ग्राम गोरखपुर सेतगंगा ,मुंगेली निवासी सुरेश केशरवानी के निवास में संगीतमय श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन 20 से 28 मार्च तक कथावाचक पंडित पुरुषोत्तम प्रसाद शास्त्री द्वारा किया रहा है। भागवत कथा के पांचवें दिन कथा व्यास पुरुषोत्तम प्रसाद शास्त्री ने कहा कि कलयुग में श्रीमद भागवत कथा सुनने बस से मोक्ष की प्राप्ति हो जाता है ऐसा माना जाता है यह कथा सुनने मात्र से व्यक्ति भव सागर से पार हो जाता है और उसे सगुण प्राप्त होते हैं साथ ही जन्म जन्मांतर के पाप का अंत हो जाता है । श्री कृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुनकर श्रोता भाव विभोर हो गए। आयोजन को सफ़ल बनाने के लिए डॉ पन्ना लाल केशरवानी, डॉ सुरेश केशरवानी, डॉ एस डी केशरवानी, देवलाल केशरवानी, प्रेम कुमार केशरवानी, आशीष केशरवानी,अखिल केशरवानी, राम दत्त केशरवानी मनोज केशरवानी नीरज केशरवानी, निशांत केशरवानी, सत्येन्द्र केशरवानी, योगेश केशरवानी, सलिल केशरवानी सचिन केशरवानी, ज्ञानेश केशरवानी, ब्रजेश केशरवानी, अमितेश राजू केशरवानी परिवार सहित ईष्ट मित्र जुटे हुए हैं।