*कर्मा माता की जीवन हमें प्रेरित करता है कि हम सदैव परोपकार और न्याय के मार्ग पर चलें :- दौलत सिंह राजपूत*

तिजराम साहू ब्यूरो मुंगेली पथरिया ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बेलखुरी में स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब के युवाओं ने श्रीकृष्ण के अनन्य भक्त माता कर्मा देवी जी कि जयंती मनाया।भक्त माता कर्मा देवी जी कि जयंती कि बधाई देते हुए स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब बेलखुरी के अध्यक्ष डूकेश साहू ने बताया कि भक्त माता कर्मा जी का जीवन श्रद्धा और समर्पण से आलोकित आध्यात्मिक चेतना के माध्यम से लोककल्याण का अनुकरणीय अध्याय है।कर्मा माता तैलीय साहू समाज की पूजनीय है।कर्मा माता तैलीय समाज के अलावा समस्त जनमानस के लिए पुण्य का कार्य किया है।उनके आदर्शों पर चलकर हम समाज में प्रेम,सेवा और समर्पण की भावना को सुदृढ़ करें।साथ ही दौलत सिंह राजपूत ने कहा कि भक्त माता कर्मा ने अपनी निश्छल निर्मल भक्ति से साक्षात् भगवान जगन्नाथ के दर्शन किये और अपने गोद मे लेकर बाल कृष्ण को खिचड़ी खिलाई, हम सब पर माता कर्मा का आशीर्वाद सदैव बनीं रहे। उनका जीवन हमें प्रेरित करता है कि हम सदैव परोपकार और न्याय के मार्ग पर चलें। इस अवसर पर समाजिक कार्यकर्ता,शासकीय वीरांगना अवंती बाई लोधी महाविद्यालय पथरिया के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुरेश कुमार राजपूत,आकाश साहू,सोमनाथ साहू,करण साहू,दुर्गेश साहू,चिंताराम साहू, देवचरण साहू,सूर्य प्रताप यादव, शिवम राजपूत,नागेंद्र गंधर्व और नितेश राजपूत मौजूद रहें।

Trending News

Technology

तिजराम साहू ब्यूरो मुंगेली पथरिया ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बेलखुरी में स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब के युवाओं ने श्रीकृष्ण के अनन्य भक्त माता कर्मा देवी जी कि जयंती मनाया।भक्त माता कर्मा देवी जी कि जयंती कि बधाई देते हुए स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब बेलखुरी के अध्यक्ष डूकेश साहू ने बताया कि भक्त माता कर्मा जी का जीवन श्रद्धा और समर्पण से आलोकित आध्यात्मिक चेतना के माध्यम से लोककल्याण का अनुकरणीय अध्याय है।कर्मा माता तैलीय साहू समाज की पूजनीय है।कर्मा माता तैलीय समाज के अलावा समस्त जनमानस के लिए पुण्य का कार्य किया है।उनके आदर्शों पर चलकर हम समाज में प्रेम,सेवा और समर्पण की भावना को सुदृढ़ करें।साथ ही दौलत सिंह राजपूत ने कहा कि भक्त माता कर्मा ने अपनी निश्छल निर्मल भक्ति से साक्षात् भगवान जगन्नाथ के दर्शन किये और अपने गोद मे लेकर बाल कृष्ण को खिचड़ी खिलाई, हम सब पर माता कर्मा का आशीर्वाद सदैव बनीं रहे। उनका जीवन हमें प्रेरित करता है कि हम सदैव परोपकार और न्याय के मार्ग पर चलें। इस अवसर पर समाजिक कार्यकर्ता,शासकीय वीरांगना अवंती बाई लोधी महाविद्यालय पथरिया के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुरेश कुमार राजपूत,आकाश साहू,सोमनाथ साहू,करण साहू,दुर्गेश साहू,चिंताराम साहू, देवचरण साहू,सूर्य प्रताप यादव, शिवम राजपूत,नागेंद्र गंधर्व और नितेश राजपूत मौजूद रहें।