*उमाशंकर कश्यप को सामाजिक सेवा के क्षेत्र में युवा आईकान अवार्ड 2025 से देशहा कुर्मी समाज केन्द्रीय महासभा द्वारा दिया गया*

*बाल संरक्षण एवं बाल अधिकार पर उत्कृष्ट कार्य करने पर देशहा कुर्मी क्षत्रिय समाज से सम्मानित हुए – उमाशंकर कश्यप*

तिजराम साहू ब्यूरो मुंगेली केन्द्रीय महासभा देशहा कुर्मी क्षत्रिय समाज का जिला मुंगेली के नगर पंचायत जरहागांव में 39 वार्षिक अधिवेशन/आमसभा का आयोजन किया गया। पदाधिकारी, वरिष्ठजनों, युवाओं, नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्याय, सरपंच एवं पंच की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में उमाशंकर कश्यप को सामाजिक कार्य के क्षेत्र में युवा आईकान अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। इस अधिवेशन में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह् से सम्मानित किया। समाज के द्वारा उमाशंकर कश्यप के द्वारा किये गए कार्यों के लिए सम्मानित किया गया, यह सम्मान महासभा के अध्यक्ष श्री हीरा सिंह कश्यप, उपाध्याक्ष श्री एम.आर. कश्यप, महासचिव श्री रामशंकर कश्यप ने उमाशंकर के बारे में कहाँ कि ग्राम कोसमतरा, विकास खंड लोरमी से निकल कर 2014 से आस्था समिति अध्यक्ष श्री दौलत राम कश्यप के नेतृत्व में कबीरधाम जिले से देखभाल एवं संरक्षण वाले बालकों, पिछड़े, शिक्षा, स्वास्थ्य, वंचित समुदाय, शोषित, दिव्यांगजनों, आदिवासी, विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा के बीच एवं शासन प्रशासन के योजनाओं को लेकर जागरूकता के माध्यम 10 वर्षों से अधिक संवेदनशील के साथ अनवरत समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है। उमाशंकर कश्यप को इसके पहले गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड 2025, सिंबाल आफ नालेज भारतरत्न बोधिसत्व बाबा साहेब डा० भीमराव अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड 2024 बिलासपुर एवं सावित्रीबाई फुले गौरव अवार्ड 2023 चितौड़गढ़ से सम्मानित किया जा चुका है, उमाशंकर ने देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वीं एपिसोड राजभवन रायपुर में राज्यपाल माननीय श्री विश्वभूषण हरिचंदन के मुख्य अतिथि में शामिल हुआ हैं, जिला प्रशासन मुंगेली द्वारा गणतंत्र दिवस अवसर पर वर्ष 2019 एवं 2020 को सम्मानित किया गया है। उपलब्धि के लिए अध्यक्ष हीरा सिंह कश्यप, उपाध्यक्ष महेत्तरराम कश्यप, कोषाध्यक्ष रामनारायण कश्यप, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार कश्यप, नीलकंठ कश्यप, सदा राम कश्यप, पूनाराम कश्यप, जुठेल प्रसाद कश्यप, ऑडिटर भीखम कश्यप, संयुक्त सचिव दौलत राम कश्यप, चारों क्षेत्रीय इकाई जरहागांव भगत राम कश्यप, बटहा दुर्जन कश्यप, लोहड़िया भरत लाल कश्यप, कोसमतरा खड़ानंद वर्मा, संजय कश्यप, संदीप कश्यप, रोहित कश्यप, जनकराम कश्यप, राजकुमार, योगेश कश्यप, मनीराम कश्यप, पितम्बर कश्यप महासभा के सभी पदाधिकारी गण, देश के अलग-अलग राज्य एवं छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न जिले से समाजसेवी, मित्र ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिये।

Trending News

Technology

*बाल संरक्षण एवं बाल अधिकार पर उत्कृष्ट कार्य करने पर देशहा कुर्मी क्षत्रिय समाज से सम्मानित हुए - उमाशंकर कश्यप* तिजराम साहू ब्यूरो मुंगेली केन्द्रीय महासभा देशहा कुर्मी क्षत्रिय समाज का जिला मुंगेली के नगर पंचायत जरहागांव में 39 वार्षिक अधिवेशन/आमसभा का आयोजन किया गया। पदाधिकारी, वरिष्ठजनों, युवाओं, नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्याय, सरपंच एवं पंच की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में उमाशंकर कश्यप को सामाजिक कार्य के क्षेत्र में युवा आईकान अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। इस अधिवेशन में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह् से सम्मानित किया। समाज के द्वारा उमाशंकर कश्यप के द्वारा किये गए कार्यों के लिए सम्मानित किया गया, यह सम्मान महासभा के अध्यक्ष श्री हीरा सिंह कश्यप, उपाध्याक्ष श्री एम.आर. कश्यप, महासचिव श्री रामशंकर कश्यप ने उमाशंकर के बारे में कहाँ कि ग्राम कोसमतरा, विकास खंड लोरमी से निकल कर 2014 से आस्था समिति अध्यक्ष श्री दौलत राम कश्यप के नेतृत्व में कबीरधाम जिले से देखभाल एवं संरक्षण वाले बालकों, पिछड़े, शिक्षा, स्वास्थ्य, वंचित समुदाय, शोषित, दिव्यांगजनों, आदिवासी, विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा के बीच एवं शासन प्रशासन के योजनाओं को लेकर जागरूकता के माध्यम 10 वर्षों से अधिक संवेदनशील के साथ अनवरत समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है। उमाशंकर कश्यप को इसके पहले गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड 2025, सिंबाल आफ नालेज भारतरत्न बोधिसत्व बाबा साहेब डा० भीमराव अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड 2024 बिलासपुर एवं सावित्रीबाई फुले गौरव अवार्ड 2023 चितौड़गढ़ से सम्मानित किया जा चुका है, उमाशंकर ने देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वीं एपिसोड राजभवन रायपुर में राज्यपाल माननीय श्री विश्वभूषण हरिचंदन के मुख्य अतिथि में शामिल हुआ हैं, जिला प्रशासन मुंगेली द्वारा गणतंत्र दिवस अवसर पर वर्ष 2019 एवं 2020 को सम्मानित किया गया है। उपलब्धि के लिए अध्यक्ष हीरा सिंह कश्यप, उपाध्यक्ष महेत्तरराम कश्यप, कोषाध्यक्ष रामनारायण कश्यप, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार कश्यप, नीलकंठ कश्यप, सदा राम कश्यप, पूनाराम कश्यप, जुठेल प्रसाद कश्यप, ऑडिटर भीखम कश्यप, संयुक्त सचिव दौलत राम कश्यप, चारों क्षेत्रीय इकाई जरहागांव भगत राम कश्यप, बटहा दुर्जन कश्यप, लोहड़िया भरत लाल कश्यप, कोसमतरा खड़ानंद वर्मा, संजय कश्यप, संदीप कश्यप, रोहित कश्यप, जनकराम कश्यप, राजकुमार, योगेश कश्यप, मनीराम कश्यप, पितम्बर कश्यप महासभा के सभी पदाधिकारी गण, देश के अलग-अलग राज्य एवं छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न जिले से समाजसेवी, मित्र ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिये।