योगेश पाठक ब्यूरो रायपुर,/* आज अपने सूरजपुर प्रवास के दौरान राज्यपाल श्री रमेन डेका द्वारा विभिन्न शासकीय योजना के तहत हितग्राहियों को प्रोत्साहन राशि का चेक एवं सामग्री प्रदाय किया गया। उनके द्वारा ग्राम पंचायत करवां के श्री जुगेश्वर बड़ा व श्रीमती रूतबाई तिग्गा को राज्यपाल श्री रमेन डेका के द्वारा दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन राशि 01 लाख रूपये व सुगम्य केन प्रदान किया गया। इसके अलावा ग्राम पंचायत रघुनाथपुर के दिव्यांग श्री शोभित राम रजक को मोटराईज्ड ट्रायसायकल प्रदान किया गया। दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन राशि व सहायक उपकरण प्राप्त करने के पश्चात् आवेदकों द्वारा खुशी जाहिर करते हुए राज्यपाल एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।