आशीष कश्यप बिलासपुर :-अपने आप को कांग्रेसी नेता कहने वाला इखलाक अली अली कांग्रेसी और निर्दलीय प्रत्याशियों के हार बौखलाया कार्यकर्ता जो प्रत्याशियों को जीत दिलाने प्रचार में अगुवाई कर रहा था मसाज गंज निवासी इखलाक अली प्रचार सामग्री और चुनाव रैली में मौजूद झंडा उठाने वाले मजदूर तक को उसे नेता ने मजदूरी नहीं दी और अपने आप को प्रत्याशियों का करीबी बात कर हजारों रुपए वसूले वही भूत प्रभारी के नाम पर भी हुई धोखाधड़ी इसी तारतंभ में नगरी निकाय चुनाव मैं पार्षद प्रत्याशी वार्ड नंबर 32 के एक कांग्रेसी तो दूसरा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में था और वह दोनों प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार में जीत का प्रलोभन देकर हजारों रुपए लिए इखलाक अली के इस फरेब के जाल में प्रयाग प्राय सभी वार्डों के प्रत्याशियों के साथ मिलकर चुनाव प्रचार भी किया कहीं वार्ड नंबर 25 में देखने को मिलता वार्ड नंबर 26 के प्रत्याशियों का प्रचारक बनता ऐसा करते-करते बिलासपुर शहर के जितने वार्ड है कांग्रेस भाजपा और अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों का खास बना यह इखलाक अली उर्फ़ सोहेल ने मशीन चाप से खड़े हुए निर्दलीय प्रत्याशी तैयब हुसैन, का पहले तो हितेषी बनकर वार्ड में जोर शोर से प्रचार प्रसार किया, फिर कांग्रेस प्रत्याशी असद अहमद खान का कभी करीबी बन गया और दोनों प्रत्याशियों को बेवकूफ बनाता रहा साथ ही साथ कई मीडिया कर्मियों को भी झांसी में लिया इखलाक अली ने दोनों प्रत्याशियों को जीतने के लिए मीडिया का सहारा लिया कवरेज को लेकर हजारों का सौदा कर डाला मगर इस बात की भनक न तो कांग्रेस प्रत्याशी को थी और ना ही निर्दलीय प्रत्याशी को इसी के दौरान साप्ताहिक समाचार पत्र जोगी जगत व न्यूज़ चैनल से भी ₹20000 में सौदा तय कर दिया और लगातार जोगी जगत न्यूज़ नेटवर्क द्वारा समाचार प्रकाशित हुआ प्रसारण किया गया कवरेज के भुगतान को लेकर इखलाक अली हर दिन नए-नए बहाने बनाते फिर पैसा देना ना पड़े करके विवादास्पद बयान बाजी शुरू कर दी यहां तक की जोगी जगत न्यूज़ नेटवर्क के संपादक को भी मारने की धमकी दे डाली जोकि प्रेस स्वतंत्रता के लिए और मीडिया कर्मियों ऐसा कृत्य सही नहीं है बार-बार भुगतान की मांग को लेकर फोन करने पर इखलाक अली धमकाने लगा हद तो तब हो गई जब उसने 30 मार्च 2025 को मीडिया समूह के संपादक को ईद के बाद देख लेने की बात कही उसी के मद्देनज़र दिनांक 2 अप्रैल 2025 दिन बुधवार को जोगी जगत समाचार पत्र व टीवी के संपादक शेख अब्दुल कलीम सिविल लाइन थाने में थाना प्रभारी के समक्ष मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई थाना प्रभारी ने इस मामले पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया!