*मोटर सायकल चोरी करने वाला शातिर चोर चढ़ा सरकण्डा पुलिस के हत्थे।*
*चोरी गई मोटर सायकल किमती 15000रू. किया गया बरामद।*
*आरोपी को गिर. कर न्यायालय किया गया पेश।*
………………………………………………………………………………………………
*नाम आरोपी:-*
सुमित उर्फ भोला उर्फ भोलू जायसवाल पिता मुन्ना जायसवाल उम्र 34 वर्ष निवासी अंकित विद्या स्कूल के पास जबड़ापारा, थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.)
……………………………………………………………………………………………..
आशीष कश्यप बिलासपुर :-मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी शेष नारायण जायसवाल निवासी झलरी थाना लोरमी जिला मुंगेली हा.मु. मुक्तिधाम चौक सरकण्डा का रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 19.03.2025 को अपने मोटर सायकल एच एफ डिलक्स क्रमांक सीजी 10 एन ए 4255 से गांधी चौक लाइब्रेरी गया था रात्रि करीब 09.30 बजे लाइब्रेरी से वापस आकर अपने किराये के मकान के सामने खड़ा किया था कि दिनांक 20.03.2025 को सुबह 08.00 बजे उठा तो देखा कि उक्त मोटर सायकल नहीं था, जिसका स्वयं खोजबीन कर रहा था जो नहीं मिलने पर अज्ञात चोर मोटर सायकल चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराने पर अपराध सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान सूचना मिला कि सुमित जायसवाल चोरी के मोटर सायकल से घूम रहा है उक्त सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये। जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री उदयन बेहार एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय के निर्देशन में तत्काल टीम तैयार कर संदेही सुमित उर्फ भोला उर्फ भोलू जायसवाल को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे चोरी गये मोटर सायकल के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त मोटर सायकल को अपने छोस्त प्रिंस ठाकुर के घर छिपाकर रखना बताते हुये मोटर सायकल बरामद कराया जिसे विधिवत् जप्त कर आरोपी सुमित जायसवाल उर्फ भोलू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।